---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT Upcoming Release: नेटफ्लिक्स से लेकर Prime Video पर जल्द दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज

Netflix, Prime Video 18 to 24 August Upcoming Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते 18 अगस्त से 24 अगस्त तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में मारेसन, बोन एपेटिट योर मेजेस्टी। आइए आपको बताते हैं नई रिलीज की पूरी लिस्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 18, 2025 14:01

Netflix, Prime Video 18 to 24 August Upcoming Release: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज वाली हैं। फैंस को इन फिल्मों और सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। इस लिस्ट में ‘पीसमेकर सीजन 2’ जो की Jio हॉटस्टार पर रिलीज होगी से लेकर नेटफ्लिक्स पर आने वाली ‘मारेसन’ का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते आने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट।

The Map That Leads To You

‘द मैप दैट लीड्स टू यू’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ये फिल्म ‘जे.पी.मोनिंगर’ की नॉवेल पर बेस्ड हैं। इसमें मैडलिन क्लाइन, केजे अपा, सोफिया वाइली, मैडिसन थॉम्पसन, जोश लुकास जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन लेसे हॉलस्ट्रॉम ने किया है।

---विज्ञापन---

Peacemaker Season 2

‘पीसमेकर सीजन 2’ एक्शन से भरपूर टेलीविजन सीरीज है जो, 21 अगस्त को Jio हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, फ्रैंक ग्रिलो जैसे कलाकार इस एक्शन सीरीज का हिस्सा हैं। जेम्स गन ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने अचानक X अकाउंट क्यों किया डिलीट? Pati Patni Aur Panga से जुड़ा कनेक्शन

---विज्ञापन---

Maareesan

‘मारेसन’ एक तमिल कॉमेडी फिल्म है, जो 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन सुधीश शंकर ने किया है। ‘सुपर गुड फिल्म्स’ ने इसे प्रोड्यूस किया है और इसके साथ ही ये फिल्म इस बैनर की 100वीं फिल्म है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा ये फिल्म सिनेमा घरों में 25 अगस्त को रिलीज होगी। वडिवेलु, फहाद फासिल जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Bon Appetit, Your Majesty

‘बोन एपेटिट योर मेजेस्टी’ एक कोरियन रोमांटिक टेलीविजन सीरीज है, जो 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में आइ यूं-आह, ली चाए-मिन, कांग हान-ना, चोई ग्वी-ह्वा दिखाई देंगे।

Maa

जून 2025 में आई हॉरर फिल्म ‘मां’ अब 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। काजोल, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा आर. माधवन ने फिल्म में कैमियो रोल निभाया है।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव से आर्यन खान तक, Google Trends में क्यों आए ये 6 नाम?

First published on: Aug 18, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें