Saiyaara Song Remix: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन पूरा करने वाली है। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को ‘सैयारा’ ने पछाड़ दिया है। इस फिल्म से सिर्फ अहान पांडे और अनीत पड्डा की किस्मत नहीं चमकी, बल्कि एक और एक्ट्रेस हैं जो अब ‘सैयारा’की वजह से पूरी दुनिया में फिर से छाने के लिए तैयार हैं। वो कोई और नहीं बल्कि ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी हैं।
उदिता गोस्वामी ने बनाया ‘सैयारा’ का रीमिक्स
आपको बता दें, ‘सैयारा’ की सक्सेस का जश्न उदिता ने अलग अंदाज में मनाया है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद मोहित सूरी और उनकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में अब उदिता गोस्वामी ने ‘सैयारा’ का रीमिक्स तैयार किया है। आपको बता दें, उदिता गोस्वामी अब एक्टिंग छोड़कर DJ बन चुकी हैं। इस प्रोफेशन में वो काफी बढ़ चुकी हैं। उनके शोज बेहद पॉपुलर होते हैं। वहीं, अब उदिता गोस्वामी ने हाल ही में एक पार्टी में ‘सैयारा’ का मैशअप बजा दिया।
उदिता गोस्वामी ने शेयर किया शानदार वीडियो
DJ बनकर उन्होंने पार्टी में चार चांद लगा दिए। ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक का उदिता गोस्वामी ने ऐसा धांसू रीमिक्स बनाया कि लोग झूम उठे। ये एकदम फुल एनर्जी सॉन्ग बन गया और पार्टी में लोगों को इस गाने ने थिरकने पर मजबूर कर दिया। अब सैयारा’ के टाइटल ट्रैक के इस रीमिक्स का वीडियो खुद उदिता गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस गाना बजाते हुए खुद भी बेहद खुश और झूमती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे फैंस की तरह उदिता के दिल से भी ‘सैयारा’ का बुखार नहीं उतर रहा।
यह भी पढ़ें: Coolie या War 2… एडवांस बुकिंग में कौन निकला आगे? 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश
‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक का रीमिक्स फैंस को आया पसंद
अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। लग रहा अहान पांडे और अनीत पड्डा की तरह इस गाने से अब उदिता गोस्वामी भी वायरल हो जाएंगी। उनका टैलेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिस एनर्जी के साथ उन्होंने ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक का रीमिक्स तैयार किया है, वो अब सभी को पसंद आएगा। ऐसा लग रहा है जैसे इस गाने का एक नया फ्लेवर आया हो। अब फैंस उनके वीडियो पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।