TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

शूटिंग पर मिली पति की मौत की खबर, Salman Khan को थप्पड़ लगा चुकीं ये एक्ट्रेस, पहचाना कौन?

Actress once slapped Salman Khan on set: बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें उनके करियर के पीक के दौरान जिदंगी का सबसे बड़ा दुख मिला। एक्ट्रेस जिन्होंने सलमान खान को फिल्म के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया था।

एक्ट्रेस जिसने सलमान को लगाया थप्पड़
Actress once slapped Salman Khan on set: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस रहे हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से सपोर्टिंग किरदारों में भी पर्दे पर जान फूंक दी है। वो फिल्म में मेन किरदारों के साथ भले ही कुछ देर के लिए नजर आए लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ी है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं दिग्गज अदाकारा हिमानी शिवपुरी भी। हिमानी को लेकर वैसे तो कई दिलचस्प किस्से हैं लेकिन हम आपको बताते हैं हिमानी की पर्सनल लाइफ के सबसे बड़े दुख के बारे में, जो उन्हें सुपरहिट फिल्म के सेट पर लगा।

'अब आएगा मजा' से की करियर की शुरुआत

हिमानी शिवपुरी ने 1984 में 'अब आएगा मजा' से अपने करियर की शुरुआत की। तब से लेकर अब तक उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन', शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और गोविंदा की 'हीरो नंबर 1' जैसी सुपरहिट फिल्मों में हिमानी ने अपने अभिनय से चार चांद लगाए। इसके अलावा 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ कुछ होता है', 'हम साथ साथ हैं' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में भी हिमानी ने एक्टिंग का लोहा मनवाया। मोजूदा वक्त में हिमानी शिवपुरी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी 'कट्टो' अम्मा के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका सिनेमा और टेलीविजन दोनों में एक सफल करियर रहा है। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ में अपार सफलता के बाद भी उन्हें व्यक्तिगत जिंदगी में कई संघर्ष करने पड़े।

सेट पर मिली पति की मौत की खबर

हिमानी ने कश्मीरी पंडित और अभिनेता ज्ञान शिवपुरी से शादी की थी, जिनका निधन 1995 में हुआ। उनके एक बेटे हैं कात्यायन। हिमानी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें अपने पति के अचानक निधन की खबर मिली। इस खबर को सुनकर हिमानी खुद को संभाल नहीं पाई थीं। उन्होंने उस समय का जिक्र करते हुए कहा, 'जब मैं डीडीएलजे के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग कर रही थी, मुझे अपने पति के निधन का फोन आया। मुझे तुरंत घर जाना पड़ा और हरिद्वार में उनकी अंतिम यात्रा की। पति के अचानक निधन के बाद, उन्हें सबकुछ खुद ही मैनेज करना पड़ा। सिंगर मदर होने के चलते उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने अपने बच्चे की देखभाल करते हुए अपना काम भी जारी रखा।

सलमान को जड़ा था थप्पड़

हिमानी के बारे में एक और दिलचस्प किस्सा है जब सेट पर उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मार दिया। 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में काम करते वक्त, सलमान ने एक सीन में उन्हें अचानक गोद में उठा लिया था, जिस पर मजाक-मजाक में हिमानी ने दबंग खान को थप्पड़ मार दिया था। हिमानी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उन्हें थप्पड़ मारा और हर कोई चौंक गया, लेकिन फिर उसी को फिल्म में रखा भी गया था।' यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 को देखने पर मजबूर कर देंगे ये 5 कारण, रूह बाबा को डराएंगी दो-दो मंजुलिका


Topics:

---विज्ञापन---