---विज्ञापन---

Mamta Kulkarni ने सेमी न्यूड फोटोशूट पर किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- ‘मैं इनोसेंट थी…’

Mamta Kulkarni On Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो इनोसेंट थीं।  

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 2, 2025 14:52
Share :
Mamta Kulkarni
Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni On Nude Photoshoot: ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) महाकुंभ 2025 (Maha kumbh 2025) में आने के बाद से ही काफी वायरल हो गई हैं। उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया, लेकिन विवादों के चलते इस पद से हटा भी दिया गया। अब एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता ने ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और कई खुलासे किए। वहीं उन्होंने अपनी पुरानी इमेज और न्यूड फोटोशूट के बारे में भी खुलकर बात की। आइए जानते हैं साध्वी बनीं ममता ने क्या कहा?

सेमी न्यूड फोटोशूट पर क्या बोलीं ममता?

ममता से पूछा गया कि आपने जो सेमी न्यूड फोटोशूट या यूं कहें की टॉपलेस फोटोशूट करवाया था उस पर क्या कहना चाहती हैं आप? इस सवाल के जवाब में ममता ने बोला कि मेरे पास स्टारडस्ट के लोग आए थे मैग्जीन कवर के फोटोशूट के लिए। वो मेरे पास एक फोटो लेकर आए थे मेरे पास। आप देखोगे तो उसमें मुझे कुछ भी अश्लील नहीं दिखाई दिया था। आप देखेंगे तो आपको भी नहीं लगेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Watch: महामंडलेश्वर पद से हटाने के बाद Mamta Kulkarni ने मंत्र जप कर किया सभी को हैरान, देखें वायरल वीडियो

मैं बहुत इनोसेंट थी उस वक्त

ममता ने कहा कि जब मैंने ये फोटोशूट किया था उस समय मैं बहुत इनोसेंट थी। मैं सिर्फ 19 साल की थी और अपनी स्कूलिंग खत्म करके ही आई थी। उन्होंने कहा कि उस समय मैंने एक स्टेटमेंट भी दिया था कि मैं वर्जिन हूं, जिसे लोगों ने नहीं माना। सभी को लगता था कि बिना कुछ किए कोई इंडस्ट्री में नहीं आ सकता। लेकिन मैंने ये नहीं किया और मैं अपने दम पर इंडस्ट्री में आई थी।

---विज्ञापन---

खाते-पीते परिवार से आई थी मैं

ममता ने बताया की जो लोग दूसरे रास्ते अपनाकर इंडस्ट्री में आते हैं उन्हें पैसों की जरूरत होती है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। मैं खाते-पीते परिवार से आई थी। मेरे पिता ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे 35 सालों से, मुझे न पैसों की जरूरत थी और न कोई इच्छा। बस डेब्यू करने के लिए कुछ चाहिए था। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे शारीरिक संबंधों के बारे में कुछ नहीं पता था, जब आप इस बारे में नहीं जानते तो नग्नता को नहीं पहचानते। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था।

23 सालों से नहीं देखी को पोर्नोग्राफी

ममता ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे की पिछले 2 सालों से मैंने एक भी पोर्नोग्राफी नहीं देखी एक सिंगल पोर्न फोटो नहीं देखी। वहीं एक्ट्रेस से ‘छत पे सोया था बहनोई मैं तने समझ के सो गई’ गाने के बारे में पूछा तो वो बोलीं, मुझे इस गाने के बारे में कुछ नहीं पता था, मुझे नहीं पता था कि ‘बहनोई’ क्या होता है, ‘राणा’ क्या होता है। बस मैंने अपने डांस स्टेप किए।

यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने उधार लिए थे 2 लाख रुपये! धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 02, 2025 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें