---विज्ञापन---

फिल्मी पर्दे के मशहूर खलनायक का निधन, आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

Actor Meghanathan Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मेघनाथन का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 21, 2024 08:56
Share :
Actor Meghanathan Passed Away
Actor Meghanathan Passed Away.

Actor Meghanathan Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से आज सुबह एक बुरी खबर आई है, जिसने लोगों का दिल तोड़ दिया है। फिल्मों और टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर दिग्गज एक्टर मेघनाथन का निधन हो गया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघनाथन लंबे वक्त से सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान ही उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज शोरानूर में किया जाएगा।

खलनायक बन हासिल की शोहरत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज एक्टर मेघनाथन मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके थे। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर अधिकतर खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें फैंस के बीच काफी पहचान मिली। अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते मेघनाथन ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनके अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने तलाक की पोस्ट में कर दी चूक? सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

करीब 50 फिल्मों में कर चुके काम

मेघनाथन ने अपने करियर में करीब 50 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। उन्होंने अपना डेब्यू साल 1980 में पीएन मेनन की डायरेक्टेड फिल्म ‘एस्ट्रा’ से किया था। हालांकि अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने एक स्टूडियो बॉय का किरदार निभाकर की थी। इसके बाद उन्हें चेकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, वस्तवम, पंचाग्नि, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, प्राइकरा पापन, चामायम, राजधानी, भूमि गीतम, वसंती, लक्ष्मी और आई, उल्लासपुंकट, कुदामातम और उत्तमन जैसी कई फिल्मों में देखा गया था। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कूमन’ में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।

मेघनाथन के परिवार में कौन-कौन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघनाथन के दो भाई अनिल और अजयकुमार हैं। इसके अलावा उनकी दो बहनें लता और सुजाता भी हैं। एजुकेशन की बात करें तो एक्टर ने चेन्नई के एक कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करी थी। इसके बाद उन्होंने कोयंबटूर से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था। हालांकि फिल्मों में उनका रुझान उन्हें इंडस्ट्री में खींच लाया। मेघनाथन की पत्नी सुस्मिता हैं, जिनसे उनकी एक बेटी पार्वती भी है। उनका परिवार पलक्कड़ के शोरानूर में रहता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 21, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें