TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Malaika Arora Video: बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में निकलीं मलाइका, यूजर बोला-‘विश्वास नहीं होता ये 50 की हैं’

मुंबई: बी-टाउन में पार्टीज का सिलसिला जारी है। देर रात शहर में कई सेलेब्स को अलग अलग पार्टीज में शामिल होने के लिए सज-धजकर घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लहंगे चोली और साड़ी ब्लाउज थीम वाली पार्टी करने के बाद एक बार फिर हॉट शॉट अवतार में दिखीं। […]

News
Malaika Arora Video: बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में निकलीं मलाइका, यूजर बोला-'विश्वास नहीं होता ये 50 की हैं'
मुंबई: बी-टाउन में पार्टीज का सिलसिला जारी है। देर रात शहर में कई सेलेब्स को अलग अलग पार्टीज में शामिल होने के लिए सज-धजकर घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लहंगे चोली और साड़ी ब्लाउज थीम वाली पार्टी करने के बाद एक बार फिर हॉट शॉट अवतार में दिखीं। अभी पढ़ें Bhumi Pednekar की दिवाली पार्टी में मसाबा गुप्ता ने दिया जबरदस्त डांस एक्ट्रेस को बीती रात पैपराजी ने स्पॉट किया, जब वो निऑन कलर के बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में निकलीं। 48 वर्षीय मलाइका (Malaika Neon Green Body Hugging dress) ने अपने आउटफिट को ब्लैक मिनी डिऑर बैग और निऑन एंड ब्लैक स्टिलएटोज के साथ स्टाइल किया। एक्ट्रेस ने बालों का हाई पोनीटेल बनाकर अपनी बैकलेस ड्रेस को फ्लॉन्ट किया, फैंस के दिलों पर कहर ढा रहा है। वीडियो (Malaika Arora Video) को पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देख नेटिजेंस प्रतिक्रियाओं की बौछार कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, एक यूजर ने लिखा, 'विश्वास नहीं होता ये 50 की हैं, इनकी बॉडी को देखो', दूसरे ने लिखा, 'ये बहुत प्रिटी है', तीसरे ने लिखा, 'ये बहुत क्लासी ड्रेसअप होती है', एक और यूजर ने लिखा, 'उमर हो गई इसकी मगर अब भी सेक्सी बहुत है'। वहीं कुछ ने हमेशा की तरह इस बार मलाइका को ट्रोल करना चुना। अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Salman Khan को हुआ डेंगू, अब ये सेलेब होस्ट करेगा शो बता दें, इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा के साथ उनकी गर्ल गैंग करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर, महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा किरण सजदेह समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हुए। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.