Mad Square OTT Release Date: तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘Mad Square’ में नार्ने नितिन और संगीत शोभन मुख्य रोल में हैं। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं लेकिन दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। खासकर युवाओं ने फिल्म की कहानी और मजाकिया अंदाज की तारीफ की, जिसका असर बॉक्स ऑफिस में भी देखने को मिला।
अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है और इसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। 123Telugu की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘Mad Square’ 25 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, फिलहाल इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है और यह भी साफ नहीं है कि फिल्म किन लैंग्वेज में उपलब्ध होगी।
बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस और बजट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘Mad Square’ ने रिलीज के सिर्फ 14 दिनों में ही भारत में करीब ₹47.6 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई ₹68.1 करोड़ तक पहुंच चुकी है। लगभग ₹23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को कमाई के मामले में एक सफल प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
फिल्म की कहानी और कास्ट
फिल्म की कहानी तीन कॉलेज दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोस्त कॉलेज कैंपस में अपनी जिंदगी को मस्ती और पागलपन भरे अंदाज में जीते हैं जिससे कई मजेदार और अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं। यह फिल्म युवाओं की दोस्ती, मजाक, और कॉलेज लाइफ को दिलचस्प तरीके से दिखाती है।
मुख्य किरदारों में नार्ने नितिन, प्रियंका जवालकर, सुभलेखा सुधाकर, और विश्णु ओई शामिल हैं। फिल्म का डायरेक्टर वी. कल्याण शंकर है। इसे सूर्यदेवरा नागा वामसी, हरीका सूर्यदेवरा और साई सौजन्या ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 2 घंटे 43 मिनट का है। इसका म्यूजिक भीम्स सेसिरोलियो और थमन एस ने दिया है, और सिनेमैटोग्राफी शामदत ने की है।
ये भी पढ़ें-Malayalam Crime Thrillers On OTT: रातों की नींद उड़ा देंगी ये 5 फिल्में, देखिए SonyLIV पर