---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 में Ankita Lokhande के प्यार का पति ने उड़ाया मजाक! फैंस ने दी तलाक की सलाह

Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे के साथ विक्की जैन ने नेशनल टीवी पर ऐसी हरकत कर दी है, जिसके बाद लोग भड़क उठे हैं। बिग बॉस के बाद एक बार फिर फैंस ने अंकिता को तलाक लेने को कह दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 9, 2025 18:06
Share :
Ankita Lokhande Vicky Jain
Ankita Lokhande Vicky Jain File Photo

Laughter Chefs 2: सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में कुकिंग के साथ-साथ सेलेब्स की मस्ती भी देखने को मिल रही है। कोई जबरदस्त खाना बनता है तो कोई बातें। ऐसे में ये शोज बाकी शोज के मुकाबले काफी एंटरटेनिंग लग रहा है। ऊपर से टीवी के तमाम बड़े सेलेब्स इस शो का हिस्सा हैं और सभी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। कुकिंग तो जैसे-तैसे इनसे हो ही जाती है, लेकिन असली मजा तो तब आता है, जब ये लोग एक-दूसरे की टांग खींचते हैं। इस शो में पति-पत्नी की जोड़ी भी है जो अक्सर सुर्खियों में रहती है।

विक्की ने अंकिता के प्यार का नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक

बिग बॉस फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) कभी कुकिंग करते हुए बेहद झगड़ा करते हैं तो कभी प्यार। लेकिन अब इनका शो से ऐसा क्लिप सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। अब लोग विक्की जैन पर भड़के हुए हैं। उन्होंने अपने पत्नी को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद फैंस आग बबूला हो गए हैं। लोगों ने तो विक्की को रेड फ्लैग तक कह दिया। इतना ही नहीं कुछ लोग तो अब अंकिता को तलाक लेने तक की सलाह दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

प्यार को लेकर विक्की ने दिया विवादित बयान

दरअसल, वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) पूछती हैं- ‘प्यार क्या है?’ इसके जवाब में अंकिता कहती हैं, ‘प्यार एक ऐसी चीज है, जो बहुत ही सुन्दर सी होती है। उसमें झगड़ा भी होता है।’ इससे पहले की अंकिता अपनी बात पूरी करती कृष्णा अभिषेक बीच में बोल देते हैं, ‘एक शब्द आपने गलत बोल दिया कि झगड़ा भी होता है। झगड़ा ही होता है।’ ये सुनकर विक्की जोर-जोर से हंसने लगे, तो अंकिता ने कहा, ‘हमारा झगड़ा ही प्यार है भाई। फिर विक्की ने बेहद कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दे दिया। विक्की बोले, ‘मुझे कई बार लगता है कि ये प्यार शायद हुआ नहीं था, ये शायद थोपा गया था।’ ये सुनकर अंकिता के होश उड़ गए और वो गुस्से में नजर आईं।

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande

Vicky Jain

Vicky Jain

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की दर्द से क्यों निकली चीख? वायरल हुआ वीडियो

फैंस ने अंकिता को दी तलाक की सलाह

अब ये वीडियो देखने के बाद फैंस भी अंकिता की तरह ही रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी में बहुत सारे लोग पत्नी को नीचा दिखाते हैं। ये किसी भी लड़की को स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘अंकिता को फेम के लिए यूज किया है। तुम रेड फ्लैग हो।’ एक फैन ने लिखा, ‘अंकिता प्यार में बेहद अनलकी हैं। कोई बोला, ‘अब तो अंकिता को तलाक ले लेना चाहिए।’ किसी ने लिखा, ‘विक्की को माफी मांगनी चाहिए।’ अब विक्की के एक स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 09, 2025 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें