Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर हर तरफ बज बना हुआ है। शो का टीजर और ट्रेलर दोनों सामने आ चुके हैं। ऐसे में फैंस की शो को लेकर एक्साइटमेंट लगातार फुल स्पीड से बढ़ रही है। ये शो 24 अगस्त से टीवी और ओटीटी पर देखने को मिलेगा, लेकिन तब तक फैंस ये जानने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में अब इस शो के एक कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। एक्टर धीरज धूपर को इस शो के लिए लॉक कर लिया गया है।
इस चॉकलेट बॉय की बिग बॉस में एंट्री कन्फर्म
टीवी के हैंडसम हंक और चॉकलेट बॉय धीरज धूपर को अब सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। आपको बता दें, धीरज धूपर को पहले भी ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिल चुका है। पिछले सीजन भी धीरज धूपर इस शो में आते-आते रह गए थे। अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स के चलते एक्टर को इस रियलिटी शो को छोड़ना पड़ा था। हालांकि, इस बार धीरज इस शो का हिस्सा होंगे ये कन्फर्म बताया जा रहा है। इस खबर से उनके सभी फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
‘बिग बॉस’ के घर में दिखेंगे धीरज धूपर
आपको बता दें, धीरज धूपर की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘कुंडली भाग्य’ में क्रिकेटर करण लूथरा का किरदार निभाकर वो सभी के दिल में उतर गए हैं। इसके अलावा वो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘नागिन 5’ जैसे शोज से भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। धीरज की फैन फॉलोइंग लड़कियों में ज्यादा देखने को मिलती है। लड़कियों के बीच धीरज को लेकर एक अलग ही क्रेज है क्योंकि उन्होंने टीवी पर एक लवर बॉय की इमेज को बरकार रखा है।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ में कब-कब दिखे एक्स कंटेस्टेंट्स? 4 तो दोबारा उतरे खेल के मैदान में
क्या शो में दिखेगी अलग पर्सनालिटी?
वहीं, सोशल मीडिया पर उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यानी अब उनके मिलियन फॉलोअर्स उन्हें ‘बिग बॉस’ में भी देख पाएंगे। अब देखना ये होगा कि धीरज ने ऑन स्क्रीन तो क्यूट, शरारती लवर बॉय की इमेज मेन्टेन की हुई है, लेकिन क्या इस रियलिटी शो में वो इमेज बरकार रहेगी? या फिर धीरज धूपर अपना कोई अलग रूप दिखाएंगे? हालांकि, धीरज धूपर ने अभी तक ‘बिग बॉस 19’ को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।










