---विज्ञापन---

Karan Johar का फैंस को तोहफा, इस दिन थिएटर्स में फिर दिखेगी ‘राहुल’ और ‘अंजलि’ की रोमांटिक लव स्टोरी

Kuch Kuch Hota Hai 25 Years: यह फिल्म आज भी सिनेमा लवर्स की पसंद बनी हुई है। 16 अक्टूबर को इस फिल्म को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स फैंस को जबर्दस्त तोहफा देने जा रहे हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 12, 2023 08:39
Share :
Kuch Kuch Hota Hai
image credit: instagram

Kuch Kuch Hota Hai 25 Years: हम एक बार जीते हैं…हम एक बार मरते हैं…शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक बार ही होता है…यह डायलॉग सुनने के बाद आपको हिंदी सिनेमा की बेहद रोमांटिक फिल्म कुछ कुछ होता है याद आ गई होगी। इस खूबसूरत सी फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड सितारों के रूप में शामिल थे। 90 के दौर में यह रोमांटिक फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी। यह फिल्म आज भी सिनेमा लवर्स की पसंद बनी हुई है। 16 अक्टूबर को इस फिल्म को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स फैंस को जबर्दस्त तोहफा देने जा रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: लागत भी नहीं निकाल पा रही ‘मिशन रानीगंज’, सरपट दौड़ रही ‘फुकरे 3’ और ‘जवान’

 

---विज्ञापन---

करण जौहर ने किया एलान

‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे कर रहा है, जहां फैंस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि स्टार कास्ट इस दिन को कैसे सेलिब्रेट कर रहे है, वहीं करण जौहर ने एक बड़ी घोषणा की है। करण जौहर ने फिल्म से ‘तुझे याद ना’ रीमेक का एलान किया है, साथ ही फिल्म मेकर ने फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग की भी डेट का खुलासा किया है।

थिएटर्स में लें मजा

बता दें कि बतौर डायरेक्टर करण जौहर की यह पहली फिल्म थी। करण जौहर ने खुद इसकी घोषणा की है। जानकारी देते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘हम एक बार जीते हैं एक बार मरते हैं…कुछ कुछ होता है की स्क्रीनिंग का मौका भी एक बार ही मिलता है।’ फैंस टिकट बुक करके इस फिल्म का थिएटर्स में फिर से मजा ले सकते हैं।

दूसरी पोस्ट भी की शेयर

वहीं, कुछ कुछ होता का दूसरा पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरा होने के मौके पर धर्मा प्रोडक्शन प्यार और दोस्ती के मैजिक के साथ आपको आमंत्रित करता है। पीवीआर में 15 अक्टूबर को स्पेशल फैन स्क्रीनिंग।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 12, 2023 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें