Kritika Kamra Quits Television Industry: पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें अपने पहले ही शो से काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी। साल 2007 में ‘यहां के हम सिकंदर’ नाम के शो से कृतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘कितनी मोहब्बत है’ से वो इंडस्ट्री में छा गईं, इस शो से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली। बस फिर क्या था कृतिका कामरा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस को ज़ोरदार झटका लगेगा।
यह भी पढ़ें: बुरी तरह घायल हुईं Divyanka Tripathi Dahiya, सामने आई चोटों की तस्वीर, जानिए आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ?
एक्ट्रेस ने टीवी से बनाई दूरी?
अब सुनने में आया है कि कृतिका कामरा टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं। यानी अब वो कभी भी छोटे पर्दे पर काम नहीं करेंगी। खुद एक्ट्रेस ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया है। कृतिका ने अब टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सनसनी मचाने वाला है। इन दिनों एक्ट्रेस किसी भी शो में नजर नहीं आ रहीं और OTT पर जबरदस्त परफॉर्मन्स देकर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। लेकिन अब लगता है उन्होंने टीवी से दूरी बनाने का इरादा पक्का कर लिया है।
सामने आया एक्ट्रेस का बयान
दरसल, अपने हालिया इंटरव्यू में कृतिका कामरा ने सास-बहू शोज का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम को लेकर बहुत चूजी हूं। यहां तक कि शुरुआत से ही जब मुझे इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, तब भी मैं इस बात को लेकर बहुत पर्टिकुलर थी कि मैं क्या करना चाहता हूं। हमें इस बात के लिए बहुत कॉन्शियस रहना होगा कि हम क्या दर्शा रहे हैं। इसके अलावा एक क्रिएटिव इंसान होने के नाते, मुझे भी कुछ ऐसा ढूंढ़ना होगा जो रिलेटबल या रीयलिस्टिक हो। हां, हबीबा कोई बहुत महत्वाकांक्षी किरदार नहीं है। मैं नहीं चाहती कि लोग उसके जैसे बनें लेकिन ये बहुत दिलचस्प किरदार है।’
टीवी पर वापसी नहीं करेंगी कृतिका!
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘टीवी पर प्रोग्राम का एक बड़ा हिस्सा सास बहू शो से बना होता है। ईमानदारी से कहूं तो ये काफी रिग्रेसिव है। इसलिए टीवी पर बने रहना मुश्किल है लेकिन मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं।’ शुक्र है फिल्मों और वेब में ये इतनी बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अलग हैं। यहां भी मैं खुद को दोहराना नहीं चाहती। मैं सिर्फ हीरो, हीरोइन, लव इंटरेस्ट या शायद बहन जैसे किरदारों में नहीं बंधना चाहती। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी टीवी पर वापस आऊंगी। मुझे नहीं लगता कि मुझे इसकी जरूरत है। मैं अब एक ऐसी जगह पर हूं जहां मुझे वेब पर कुछ बहुत ही एक्साइटिंग काम चुनने का मौका मिल रहा है।’