Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का 31 जुलाई को जन्मदिन है। इस साल एक्ट्रेस 34 साल की हो गई हैं। ये बर्थडे कियारा के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस मां बनी हैं। पर्सनल लाइफ में तो कियारा आडवाणी का प्रमोशन हुआ ही है, साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी वो कामयाबी की सीढ़ियां तेजी से चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अक्सर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए एक्ट्रेसेस को कंट्रोवर्सी का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, कियारा अभी तक किसी भी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनीं।
कियारा आडवाणी ने कंट्रोवर्सी नहीं काम से जीते दिल
कियारा आडवाणी की गिनती बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है, जो बिना किसी विवाद में पड़े ही लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गईं। कियारा आडवाणी ने बिना एक भी कंट्रोवर्सी के अपना करियर बनाया है। उनका ना तो आज तक किसी एक्टर के साथ पंगा हुआ है और ना ही किसी फिल्म को लेकर कोई कंट्रोवर्सी हुई है। तो बिना किसी इस तरह की पब्लिसिटी के कियारा आडवाणी के इतने कामयाब होने का एक ही कारण है, उनका हार्डवर्क। जहां बाकी लोग सुर्खियां बटोरने के तरीके ढूंढते हैं, वहीं कियारा ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर सबका भरोसा जीता है।
डेब्यू फिल्म फ्लॉप बाद में लगा दी हिट ही लाइन
आपको बता दें, कियारा ने फिल्म ‘फगली’ से डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हो गई और इसके बाद कियारा ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ में नजर आई और यहीं से उनकी किस्मत का ताला खुल गया। फिर ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘गुड न्यूज’, ‘गिल्टी’, ‘लक्ष्मी’ और ‘इंदु की जवानी’ में उन्होंने अपने अलग-अलग शेड्स दिखाए। इसके बाद आई कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ और इस फिल्म से कियारा को ना सिर्फ बॉलीवुड में खास जगह मिली बल्कि उन्हें अपना ट्रू लव भी मिल गया। कियारा की फिल्म भी सुपरहिट हो गई और उनका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस भी लोगों को पसंद आने लगा।
यह भी पढ़ें: ‘उन चीजों को जाने दो…’, अटपटा पोस्ट शेयर कर क्या कहना चाहते हैं अर्जुन कपूर?
‘शेरशाह’ से मिली कामयाबी और प्यार
कियारा आडवाणी ने बाद में साल 2023 में सिद्धार्थ संग शादी कर ली और अब भी उनका बॉलीवुड में शानदार प्रदर्शन जारी है। कियारा अब जल्द ही फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ये उनकी मां बनने के बाद पहली फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म में कियारा एक्शन और रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली हैं।