---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो अकेली हैं…’, ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से की बगावत?

Khesari Lal Yadav On Jyoti Singh: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की वाइफ ज्योति का खुलकर समर्थन किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि खेसारी ने पवन सिंह से बगावत की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 23, 2025 18:32
Khesari Lal Yadav, Khesari Lal Appeals to vote Pawan Singh Wife Jyoti Singh
खेसारी लाल और ज्योति सिंह. (File photo)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों माहौल गर्म है. भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स चुनावी मैदान में हैं. पहले पवन सिंह ने जब एनडीए का दामन फिर से थामा तो चर्चा जोरों पर थी कि एक्टर बिहार चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन, बीजेपी ने जब कैंडिडेट जारी की तो इसमें उनका नाम स्टार प्रचारक के तौर पर था. फिर वहीं, उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और खेसारी लाल यादव को आरजेडी ने छपरा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया. ऐसे में अब भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार ने पवन सिंह की बगावत करते हुए ज्योति का समर्थन किया है.

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने आजतक से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि उस महिला को जनता की जरूरत है तो उन्हें सपोर्ट करें. इतना ही नहीं, एक्टर ने उनके लिए वोट करने की भी अपील की है. खेसारी का कहना है कि वह उनके चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गीले कपड़े पहने, जमीन पर लेटकर की परिक्रमा, जब साउथ एक्टर ने अमिताभ बच्चन की सलामती की मांगी थी दुआ

ज्योति के समर्थन में बोले खेसारी लाल?

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि वो खुद चुनाव में खड़े हैं तो इसलिए मुसीबत है कि वह जा नहीं सकते हैं. उन्होंने सभी से अपील की. एक्टर ने कहा कि वह एक पार्टी के आदमी हैं. इसके बावजूद इंसानियत उनके दिल में है. क्योंकि उनका मानना है कि वो एक पार्टी नहीं बल्कि पार्टी से ऊपर का काम करते हैं. भोजपुरी स्टार ने कहा कि एक इंसान के तौर पर वह लोगों से सिर्फ यही कहेंगे कि ज्योति सिंह को लोगों को जिताना चाहिए. क्योंकि वह अकेली हैं. उन्हें जनता की जरूरत है. उन्होंने अंत में ये भी कहा कि अगर वह जीतती हैं तो इससे कम से कम उन्हें भला बुरा कहने वालों से लड़ने की शक्ति मिलेगी.

---विज्ञापन---

ज्योति सिंह ने लोगों से मांगी मदद

यह भी पढ़ें: Ram charan: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं राम चरण और उपासना कोनिडेला, गोदभराई की रस्म का वीडियो वायरल

पवन सिंह से बगावत कर गए खेसारी लाल?

वहीं, जब खेसारी लाल से पवन सिंह पर ज्योति सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात की गई तो उन्होंने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह पवन सिंह के बारे में नहीं बोल सकते हैं कि उनकी विचारधारा अलग है और पवन की अपनी है. हालांकि, माना ये जा रहा है कि खेसारी ने खुलेआम ज्योति का समर्थन करके पवन सिंह से बगावत का ऐलान कर दिया है. वह पहले भी उनका समर्थन करते हुए दिखे थे. वहीं, ज्योति ने भी कहा था कि खेसारी ने उन्हें फोन करके मदद करने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें: कभी माचिस की डिब्बी जैसे किराए के घर में रहती थीं मलाइका अरोड़ा, आज हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए नेटवर्थ

First published on: Oct 23, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.