Khatron Ke Khiladi 14 Top 3: कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14‘ जल्द ही ऑन एयर हो जाएगा। रोहित शेट्टी के इस सेलिब्रिटी बेस्ड स्टंट शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट हर बार काफी ज्यादा होती है। वहीं, इस बार जब सभी खिलाड़ियों के नाम ऑफिशियली अनाउंस हुए तो शो को लेकर ऑडियंस के बीच और भी बज बन गया। लेकिन अब शो से एक धमाकेदार खबर सामने आई है। ‘बिग बॉस’ के टॉप 5 में शुमार दो टीवी एक्टर्स अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ के टॉप 3 में शामिल होने में नाकामयाब हो गए।
अभिषेक और शालीन हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ से आउट
ये दो टीवी एक्टर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक कुमार और शालीन भनोट हैं। इन दोनों को ही बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया है। अभिषेक को तो बिग बॉस का विनर भी माना जा रहा था लेकिन ट्रॉफी उनके हाथ आते-आते रह गई। वहीं, शालीन का सपना भी बिग बॉस में टूट गया था। अब ऐसा लग रहा था कि उस शो में न सही लेकिन रोहित शेट्टी के शो में तो इन दोनों में से कोई ट्रॉफी हासिल कर ही लेगा। वैसे भी ये दोनों मुंडे फिटनेस को लेकर काफी पॉपुलर हैं तो इनसे फैंस को उम्मीदें भी काफी ज्यादा थीं।
कौन हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट?
अब बुरी खबर तो ये है कि शालीन और अभिषेक दोनों ही ट्रॉफी हासिल करने से चूक गए। ठीक से टास्क परफॉर्म न कर पाने की वजह से इन दोनों का नाम फाइनलिस्ट की लिस्ट से बाहर हो गया है। अब जब ये दोनों आउट हो ही गए हैं तो ये भी जान लेते हैं कि आखिर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ के टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन हैं? तो बता दें, सबसे पहला नाम तो एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का बताया जा रहा है। कृष्णा श्रॉफ ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ही ली है।
यह भी पढ़ें: Team India की स्टार क्रिकेटर किसके इश्क में हैं कैद? बॉयफ्रेंड का Deepika Padukone से खास कनेक्शन
कौन जीत सकता है ट्रॉफी?
कृष्णा का जिन दो लोगों से मुकाबला होगा वो कोई और नहीं बल्कि करण वीर मेहरा और गश्मीर महाजनी हैं। ये तीनों ही ट्रॉफी के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। गश्मीर महाजनी कितने स्ट्रांग हैं ये तो लोग बाकी रियलिटी शोज में भी देख ही चुके हैं। कृष्णा की फिटनेस भी अक्सर सोशल मीडिया पर दिख ही जाती है। वहीं, करण वीर मेहरा ने भी अपना दम दिखा ही दिया। अब ट्रॉफी किसे मिलती है ये तो बाद में ही पता चलेगा।