Kashmera Shah Liplock Video: इन दिनों एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) की शादी में सभी सेलिब्रिटीज बिजी नजर आ रहे हैं। बीती शाम आरती सिंह की संगीत सेरेमनी रखी गई थी जहां सितारों का जमावड़ा लगा। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सभी सेलेब्स से लेकर टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार आरती के संगीत का हिस्सा बने। ऐसे में इस फंक्शन में खूब रौनक लगी। यहां सभी हसीनाएं सज-धजकर पहुंची थीं और इनकी खूबसूरती की चकाचौंध देखकर अब फैंस की आंखें नहीं खुल पा रही हैं।
ननद की शादी में भाभी रोमांटिक
दूसरी तरफ अब आरती के संगीत से उनकी भाभी का एक बेहद बोल्ड वीडियो सामने आया है। कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपनी ननद की शादी की यूं तो सारी तैयारियां संभाल रही हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन अब उनका जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। अब ननद की शादी में भाभी सबके सामने रोमांटिक हो गई हैं। इतना ही नहीं वो मीडिया के सामने लिपलॉक करती हुई भी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
स्टेज पर किया लिपलॉक
दरअसल, जब कश्मीरा पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं तभी उनके पति कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने उन्हें लिप किस कर दिया। ये देखकर फैंस तो हैरान होंगे ही लेकिन कश्मीरा का जो रिएक्शन है वो भी काफी मजेदार है। दरअसल, जब पति ने उन्हें सबके सामने किस किया तो वो एकदम चौंक गईं। उनका रिएक्शन काफी शॉकिंग है। हालांकि, बाद में उन्होंने भी पलटकर पति संग मीडिया के सामने जमकर लिपलॉक किया है। अब फैमिली फंक्शन में इन दोनों को रोमांटिक होता देख फैंस भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वर्कआउट करते हुए Malaika Arora से हुई बोल्डनेस की हदें पार, ट्रोलर बोले- ‘ये उर्फी से कम अश्लील नहीं…’
लोगों ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, ‘उसे इसकी उम्मीद नहीं थी।’ एक ने कहा, ‘कृष्णा को हैट्स ऑफ है… जो कश्मीरा को झेल रहा है…।’ एक ट्रोलर बोला, ‘सुहागरात भी मना ही लेते अब।’ एक ट्रोलर बोला, ‘सारा रोमांस इन लोगों का बस कैमरा पर ही दिखता है।’ एक ने कहा, ‘इनको घर में टाइम नहीं मिलता किस करने का इसलिए यहां कर रहे हैं।’ एक ने कहा, ‘अश्लील फिल्में भी चला देते स्टेज पर ही।’ एक ने कश्मीरा के कपड़ों का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘ये कौन सी साड़ी है।’ एक बोला, ‘गंदगी मचा रखी है।’