Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Details: बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी से धमाका मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म ने आते ही इतिहास रच दिया। ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। पहले ही दिन इस फिल्म ने 76.5 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की इस सुपरहिट फिल्म को देखने के बाद अब फैंस को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की कॉमेडी हॉरर फिल्म का इंतजार है।
‘भूल भुलैया 3’ को लेकर आई गुड न्यूज
इस साल कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ भी रिलीज होने वाली है। ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसके कई सारे कारण हैं। सबसे पहले तो इस फिल्म के दोनों पार्ट्स दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे और हर बार फैंस को फिल्म की कहानी पसंद आई है। दूसरी तरफ इस बार फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी नजर आने वाली हैं।
कब आएगा फिल्म का टीजर?
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), विजय राज (Vijay Raaz) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसे एक्टर्स भी ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होंगे। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक न तो इसका ट्रेलर सामने आया है और न ही टीजर। लेकिन अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। इस फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा अब उसे लेकर खास जानकारी सामने आ गई है।
ROOH BABA RETURNS THIS DIWALI… ‘BHOOL BHULAIYAA 3’ TEASER IN AUGUST-END… #Shaitaan, #Munjya, now #Stree2, next to follow is #BhoolBhulaiyaa3, which arrives this #Diwali… Contrary to rumours, there’s NO postponement.
---विज्ञापन---Meanwhile, the much-anticipated teaser of #BB3 is… pic.twitter.com/o0yAJvbBwj
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2024
यह भी पढ़ें: कभी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मांगा था काम, अब मिला नेशनल अवॉर्ड तो नहीं हो रहा यकीन!
इस महीने मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज
आप लोगों को अब टीजर का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर इसी महीने रिलीज किया जा सकता है। दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर अगस्त के आखिर में जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मेकर्स एक ऑफिशियल डेट का ऐलान कर सकते हैं।