---विज्ञापन---

Shehzada Teaser: कार्तिक आर्यन ने जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा, नेटिजेंस से मिली ऐसी प्रतिक्रिया

Shehzada Teaser: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Birthday) ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। मंगलवार को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada Teaser) का टीज़र जारी किया गया, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तेलुगु हिट ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (Ala Vaikunthapurramuloo) […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 22, 2022 13:36
Share :
Shehzada Teaser
Shehzada Teaser: कार्तिक आर्यन जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा, नेटिजेंस से मिली ऐसी प्रतिक्रिया

Shehzada Teaser: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Birthday) ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। मंगलवार को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada Teaser) का टीज़र जारी किया गया, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तेलुगु हिट ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (Ala Vaikunthapurramuloo) की हिंदी रीमेक है और दर्शकों ने अभी से ही दोनों की तुलना करना शुरू दी है।

यहां देखें टीजर

टीज़र में कार्तिक (Kartik Aaryan) को एक आलीशान हवेली के द्वार से घोड़े की सवारी करते हुए दिखाया गया है। फिर वह कुछ गुंडों की पिटाई करते नजर आते हैं। इसके बाद समंदर किनारे एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं, जिसे देख कार्तिक भी मदहोश हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस टीजर में अत्यधिक एक्शन और साउथ-स्टाइल ट्रीटमेंट कई लोगों को रास नहीं आया। कार्तिक की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या हर बार गलत स्क्रिप्ट चुन लेता है’। एक अन्य ने लिखा, “कहां अल्लू अर्जुन से तुलना कर रहे हो अपने आप को।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “कार्तिक के बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन मुझे अल्लू अर्जुन अच्छा लगा था।”

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन की फिल्म का है रीमेक

‘अला वैकुंठपुरमुलु’ में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘लुका छुप्पी’ के बाद ‘शहजादा’ के जरिए कृति और कार्तिक दूसरी बार ऑन-स्क्रीन साथ आए हैं। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कार्तिक की अपकमिंग फिल्म

अभिनेता इन दिनों बैक-टू-बैक कई फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में उनकी ओटीटी रिलीज होने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ का फर्स्ट लुक और टीजर जारी किया था, जिसमें उनके अपोजिट अलाया एफ होंगी। इसके अलावा उन्होंने ‘सत्य प्रेम की कथा’ से भी पोस्टर्स जारी किए। इसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। वहीं मंगलवार को उन्होंने फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर जारी किया। इनके अलावा कार्तिक के पास निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ और हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ भी है।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 22, 2022 01:35 PM
संबंधित खबरें