---विज्ञापन---

Karan Mehra और Nisha Rawal का घरेलू विवाद एक बार फिर सुर्खियों में, एक्टर ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई: डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) एक बार फिर अपने घरेलू विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को उन्होंने पत्नी निशा रावल पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 5, 2022 12:48
Share :

मुंबई: डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) एक बार फिर अपने घरेलू विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को उन्होंने पत्नी निशा रावल पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने निशा (Nisha Rawal) के कथित बॉयफ्रेंड रोहित सेठिया पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

करण (Karan Mehra accuses Nisha Rawal for extramarital affair) ने कहा कि निशा से अलग होने के बाद, वो उन्हीं के घर में रह रही हैं और उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए उनके संसाधनों का उपयोग कर रही हैं।

---विज्ञापन---

एक निजी टेब्लॉयड की रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने कहा, “निशा एक सिंगल मदर की छवि पेश कर रही है, जो अकेले सब कर रही है। लेकिन वो मेरे 4.5 बीएचके में रह रही है, उसका मेरा बिजनेस है और वो मेरे पैसे ले रही है और केस लड़ रही है। मेरे दस्तावेज़, पैसा, लैपटॉप, सब कुछ उस घर में है.. आप अपनी बेगुनाही कैसे साबित करेंगे? ये आसान नहीं है। मुझे अपने घर जाने की इजाजत नहीं है। मुझे एक सूटकेस में सिर्फ पांच जोड़ी कपड़े दिए गए, और मैं लगभग 5 महीने तक मैं उसमें घूमता रहा।”

करण ने कहा कि रोहित ने उनके ही घर में उनका शारीरिक शोषण किया। उन्होंने साझा किया कि इस शारीरिक तकरार के समय वह कोविड -19 से उबर रहे थे। एक्टर ने ये भी दावा किया, “उसने (रोहित) निशा का भाई होने के बहाने मेरे साथ मारपीट की और उसी रात दोनों ने मुझे और मेरे परिवार को गोली मारने की धमकी भी दी।” करण का दावा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को ‘नो-कॉलर आईडी नंबर’ से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

---विज्ञापन---

39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनकी पत्नी रोहित के साथ उस घर में रह रही है जो उनका है। “निशा रावल, जिनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है, का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में हैं। रोहित सेठिया 14 साल के उनके ‘मुंह-बोले भाई’ हैं, जिन्होंने उनका ‘कन्यादान’ भी किया था।”

करण ने कहा कि रोहित एक “चेन स्मोकर है, शराब, गुटका पान का सेवन करता है” और उसकी गतिविधियों को “नैतिक रूप से संदिग्ध” कहा क्योंकि वो निशा और करण के बेटे कविश के साथ घर साझा कर रहा है। “यही कारण है कि मैं अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ रहा हूं। मेरे पास मेरे बच्चे तक पहुंच नहीं है। रोहित की बेटी ने कविश को राखी बांधी। ये सब (रिश्तेदार) जानते हैं और ये दोनों बच्चे शामिल हैं, हम उन्हें क्या बताएंगे? मैं सच्चाई के लिए लड़ रहा हूं, मैं इसके लिए आगे तक जाऊंगा ”।

गौरतलब हो, निशा रावल और करण मेहरा के बीच घरेलू विवाद पिछले साल सामने आया। मई 2021 में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। निशा ने उस वक्त करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 05, 2022 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें