करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। करण अपनी मूवीज प्रमोट करने के साथ-साथ फैमिली के साथ भी टाइम स्पेंड करते हुए अक्सर मजेदार पोस्ट्स शेयर करते हैं। वहीं, अब करण का एक और पोस्ट सामने आया है। इसमें करण जौहर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने ये पोस्ट अपनी सबसे बड़ी क्रिटिक के लिए लिखा है, जो उनकी दुनिया है। अब ये शख्स कौन है? चलिए जानते हैं।
करण जौहर ने मां को बर्थडे पर किया विश
दरअसल, करण जौहर का लेटेस्ट पोस्ट उनकी मां हीरू जौहर (Hiroo Johar) के नाम है। आज हीरू जौहर का बर्थडे है और इसी खुशी में डायरेक्टर ने अपनी मां के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट लिखा है। करण जौहर ने मां के साथ 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर उनके बचपन के दिनों की है, तो दूसरी जवानी के दिनों की है। मां की गोद में करण जौहर बेहद क्यूट लग रहे हैं और दोनों ही तस्वीरों से पता चल रहा है कि वो बचपन से ही अपनी मां के कितने क्लोज हैं।
करण ने मां के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
करण जौहर ने अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं… मेरे दिल में ब्रह्मांड के लिए सिर्फ ग्रेटिट्यूड है कि उन्होंने मुझे उनके यहां जन्म लेने का सौभाग्य दिया। वो मुझे हर दिन ग्राउंडेड रखती हैं (उन्होंने तुम्हें अवॉर्ड दिया है? क्यों?) वो मुझे केंद्र में रखती हैं (आभारी रहो… ये किसी दिन चला जाएगा) वो मुझे डांटती हैं चैप्टर1 (ये तुमने क्या पहना है करण?) वो मुझे डांटती हैं चैप्टर 2 (तुम हमेशा फोन पर रहते हो!) लेकिन वो मेरी दुनिया हैं, मेरी गैलेक्सी हैं और जीवन के साथ मेरी बड़ी लव स्टोरी हैं। लव यू मामा।’
सेलेब्स ने भी करण के पोस्ट पर किए कमैंट्स
अब करण जौहर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। गौहर खान, गिप्पी ग्रेवाल, सिकंदर खेर, नीलम कोठरी, सोफी चौधरी, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, फराह खान, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, करिश्मा कपूर, नेहा धूपिया और सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स ने करण जौहर की मां को बर्थडे विश किया है।