Justin Bieber Viral Video: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) इन दिनों चर्चाओं में छाए हुए हैं। काफी वक्त से उनके तलाक की खबरें आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हैली बीबर जल्द ही सिंगर से अलग हो सकती हैं। इस बीच जस्टिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ अजीब हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स सिंगर को काफी ट्रोल कर रहे हैं। उधर, एक सूत्र का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद हैली बीबर पति जस्टिन को लेकर रियल में काफी चिंतित हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिंगर जस्टिन बीबर बेबी हिटमेकर की पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों अपने ब्यूटी ब्रांड रोड के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान जस्टिन बीबर रोड स्किन पॉप-अप स्टोर में रिफाइनरी 29 ब्यूटी डायरेक्टर सारा टैन के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। बातचीत के दौरान सिंगर खुद को दूसरी तरफ घुमाते हैं और फिर अजीब हरकत करते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जस्टिन बीबर अचानक अपनी पैंट को पकड़ लेते हैं और फिर झुककर अपने पैरों को खुजलाने लगते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज उस वक्त काफी अजीब लगती है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके फैंस भी चिंता में पड़ गए। वहीं कुछ यूजर्स सिंगर को उनके बिहेवियर के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कुछ बहुत ही अजीब चीजें। जिसने मेरा भी ध्यान खींचा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह देखना बहुत कठिन है। कोई उसकी मदद करे।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'दुख की बात है कि वह ऐसा करता है। एक मेथ एडिक्ट की तरह। भयानक।'
हैली बीबर भी चिंता में
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर को लेकर उनकी पत्नी हैली बीबर भी परेशान हैं। एक सूत्र ने पेज सिक्स से बातचीत में बताया कि हैली सिंगर के बारे में रियल में चिंतित हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे चीजों को संभालें? सूत्र ने ये भी कहा कि 'जस्टिन बीबर मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हैली लगातार कोशिश कर रही हैं लेकिन वह सिर्फ इतना ही कर सकती हैं।'
यह भी पढ़ें: मैं भिखारन हूं, मेरे पास पैसे नहीं...समन मिलते ही Rakhi Sawant के तीखे तंज, बनाया वीडियो