Jaya Bachchan Net Worth: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज किया है। उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद कई हिट फिल्में की। यह सिलसिला आजतक कायम है। जया ने फिल्मों के साथ ही पारिवारिक जिंदगी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इसके अलावा राजनीति में भी अपना जलवा कायम रखा है। आज एक्ट्रेस अपने पति अमिताभ बच्चन और पूरे परिवार के साथ शान-ओ-शौकत की जिंदगी जी रही हैं। जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं कि जया बच्चन की नेट वर्थ के बारे में।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
जया बच्चन की नेट वर्थ
जया बच्चन ने इस साल की शुरुआत में राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन के पास अकूत संपत्ति है। उनके पास 57 हजार 507 रुपये कैश हैं, जबकि 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये बैंक खाते में मौजूद हैं। निवेश की बात करें तो एक्ट्रेस ने शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर में करीब 5 करोड़ 18 लाख 57 हजार 928 रुपये लगा रखे हैं।
कई लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन
जया बच्चन महंगी गाड़ियों की काफी शौकीन हैं। उनके पास करीब 51 लाख की घड़ियां हैं। इसके अलावा करीब 9 लाख का एक पेन हैं। दरअसल, नामांकन के दौरान जया बच्चन ने बताया था कि उनके पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में है।
करोड़ों की जमीन मौजूद
जया बच्चन के पास अपार संपत्ति के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसकी संपत्ति करीब 2.2 करोड़ रुपये के आसपास है। पिछले दिनों ही जया और अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित अपना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट में दे दिया था।