---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे धर्म में अलाउड नहीं…’, गणपति बप्पा मोरया ने बोलने पर ट्रोलिंग के बाद क्या बोले Aly Goni?

Aly Goni Reaction On Trolling: गणपति बप्पा को लेकर चल रहे विवाद के बाद अब अली गोनी ने इस मामले पर अपना बयान दे दिया है। एक्टर ने बताया कि उस दिन क्या हुआ था? साथ ही रिवील किया है कि उनका मकसद क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 7, 2025 14:48
Aly Goni
गणपति बप्पा को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर आया अली का बयान। (Photo Credit- Instagram)

Aly Goni Reaction On Trolling: टीवी के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन के काफी चाहने वाले हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग इन दोनों को ट्रोल करने का बहाना ढूंढते हैं क्योंकि दोनों के धर्म अलग हैं। हाल ही में अली गोनी को एक बार फिर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गणपति जी के दर्शन करने के लिए अंकिता लोखंडे के घर पहुंचे थे। इस दौरान जैस्मिन और निया शर्मा गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए नजर आए। हालांकि, अली के मुंह से एक बार भी गणपति बप्पा मोरया नहीं निकला और इस बात के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोलिंग पर क्या बोले अली गोनी?

अब इस मामले पर नफरत बढ़ने के बाद अली गोनी ने चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और गणपति बप्पा को लेकर हुए विवाद पर कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। मैं ऐसा इंसान हूं, जो लोग मुझे जानते हैं, जिन्होंने मेरी शुरुआत से जर्नी देखी है, उन्हें पता है कि मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। मेरे दिल में हर धर्म के लिए प्यार है और ये मैं बोलने के लिए नहीं बोल रहा। मैं एक्टिंग नहीं कर रहा। अगर मुझे एक्टिंग करनी होती तो मैं वहां भी एक्टिंग ही करता। जहां सब लोग कर रहे होते हैं, तो मैं भी करता, मैं भी कुछ बोल देता, लेकिन ऐसा कुछ मेरे दिमाग में था ही नहीं।’

---विज्ञापन---

अली के साथ मां और जैस्मिन को भी किया गया ट्रोल

अली गोनी ने आगे कहा, ‘मुझे समझ ही नहीं आया… मैं अपने ख्यालों में था? मैं कुछ सोच रहा था? मैंने ध्यान ही नहीं दिया कि इसे लेकर भी इतनी बड़ी प्रॉब्लम बन सकती है। इतने वेल्ले लोग भी हैं इस देश में। ट्विटर बेहद गंदा हो चुका है। एक औरत जैस्मिन के बारे में, मेरी मां और जैस्मिन की मां के बारे में घाटिया बातें लिख रही है। मुझे अपने लिए दुख नहीं होता क्योंकि मेरा दिल साफ है। अगर मुझे किसी धर्म का अपमान करना हो, तो मैं इतना तैयार होकर जाऊंगा ही नहीं। मैं पहली बार गया था गणपति पर, मैं कभी नहीं जाता। मुझे नहीं पता कि जब पूजा हो रही होती है, तो मेरा वहां मतलब नहीं होता क्योंकि मुझे नहीं पता कि वहां क्या करना है? मैं पूरी जिंदगी यही सोचता रहा कि मुझसे कोई गलत चीज न हो जाए, मुंह से कुछ गलत चीज न निकल जाए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन हैं ‘सांप’? Tanya Mittal करेंगी Salman Khan के सामने जिसका पर्दाफाश

---विज्ञापन---

धर्म को लेकर अली ने दिया बयान

अली गोनी का कहना है कि वो जाते ही नहीं थे पूजा में और ये उनके धर्म में भी अलाउड नहीं है। हमारा एक ही विश्वास है, नमाज पढ़ते हैं, दुआ करते हैं और हर धर्म की इज्जत करते हैं। ये कुरान में लिखा गया कि हमें सभी धर्मों की इज्जत करनी है और मैं करता हूं।’ अपनी इस सफाई में अली गोनी ने साफ कहा है कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। वो बस नहीं जानते थे कि उन्हें करना क्या है। अगर एक्टर के मन में ऐसी कोई बात होती तो वो इतना तैयार होकर वहां कभी जाते ही नहीं।

First published on: Sep 07, 2025 02:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.