Janhvi Kapoor Latest Photos: बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपने फोटोज और वीडियो से फैन्स को अपडेट करती कहती है।
इस बीच जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। दरअसल, हाल ही में अदाकारा जाह्नवी कपूर ने एक इवेंट में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसके फोटोज भी एक्ट्रेस ने शेयर किए हैं।
जाह्नवी कपूर ने शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में हरे रंग का दिल भी बनाया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहनी हैं, जो हरे रंग की है।
ये भी पढ़ेंः एआर रहमान ने पत्नी को हिंदी बोलने से किया मना, इसके पीछे का क्या है सच? यहां जानें
इस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट दिए हुए थे और साथ ही फ्रंट में भी कट था। साथ ही एक्ट्रेस की इस बैकलेस ड्रेस में पीछे की ओर कई स्ट्रिप्स थीं, जिसमें नीचे की ओर भी एक कट था। इस ड्रेस में जाह्नवी बहुत सुंदर लग रही है।
![Janhvi Kapoor Latest Photos](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/04/Snapinsta.app_343495315_591565012938806_3892330514533358633_n_1080.jpg?w=240)
Janhvi Kapoor Latest Photos
अदाकारा जाह्नवी ने दिए पोज
अदाकारा जाह्नवी ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें पहली फोटो में वो कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वो साइड में देख रही हैं। तीसरे फोटो में भी एक्ट्रेस ने कैमरे की तरफ देखते हुए फोटो क्लिक कराई हैं। वहीं, एक्ट्रेस के चौथे फोटो में उनका पूरा लुक दिख रहा है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं।
![Janhvi Kapoor Latest Photos](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/04/Snapinsta.app_343096263_774149517461050_8486424267878303203_n_1080.jpg?w=240)
Janhvi Kapoor Latest Photos
इस अंदाज में जाह्नवी ने कराया फोटोशूट
पांचवी फोटो में जाह्नवी का हाथ उनके बालों में हैं और वो ऊपर की तरफ देख रही हैं। छठे फोटो में भी उन्होंने कैमरे की तरफ देखते हुए क्लिक कराई हैं। सातवें फोटो में एक्ट्रेस ने बैक साइड देखते हुए फोटो खिंचवाई है। आठवें फोटो में एक्ट्रेस ने फुल बैक लुक पोज किया है।
![Janhvi Kapoor Latest Photos](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/04/Snapinsta.app_343280040_623144782671544_7951075963983444512_n_1080.jpg?w=240)
Janhvi Kapoor Latest Photos
फैंस को पसंद आ रही एक्ट्रेस की फोटोज
वहीं, नौवें फोटो में उन्होंने कैमरे की तरफ देखते हुए फोटो क्लिक कराई हैं और लास्ट यानी दसवें फोटो में उनका एक हाथ दीवार पर है और वो कैमरे की तरफ देख रही हैं। फैंस को भी एक्ट्रेस की फोटोज खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर फोटोज को लाइक भी कर रहे हैं।
![Janhvi Kapoor Latest Photos](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/04/Snapinsta.app_343409070_195969943228438_7644655649496566359_n_1080.jpg?w=240)
Janhvi Kapoor Latest Photos
ये भी पढ़ेंः Rajveer-Yukta Sharma: राजवीर-युक्ता की केमिस्ट्री ने ‘अपनी मोहब्बत’ में फूंक दी जान, फैंस को सौरभ तिवारी के गाने का इंतजार
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं जाह्नवी कपूर
वहीं, अगर जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस बहुत जल्द वरुण धवन के अपोजिट फिल्म बवाल में नजर आने वाली है। साथ ही जाह्नवी राजकुमार राव के अपोजिट मिस्टर एंड मिसेस माही में भी नजर आने वाली हैं। साथ ही जाह्नवी जूनियर एनटीआर के अपोजिट तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं।