---विज्ञापन---

Janhvi Kapoor ने थिएटर में बांटे पॉपकॉर्न, बोलीं- “एक ही फ्लेवर है..”

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों जोरों-शोरों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Mili Promotion) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वो दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने एक थिएटर में फैंस को व्यक्तिगत रूप से पॉपकॉर्न बांटे। सोशल मीडिया पर जान्हवी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पैपराजी वीरल भयानी ने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 1, 2022 15:27
Share :
Janhvi Kapoor ने थिएटर में बांटे पॉपकॉर्न, बोलीं- "एक ही फ्लेवर है.."
Janhvi Kapoor ने थिएटर में बांटे पॉपकॉर्न, बोलीं- "एक ही फ्लेवर है.."

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों जोरों-शोरों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Mili Promotion) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वो दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने एक थिएटर में फैंस को व्यक्तिगत रूप से पॉपकॉर्न बांटे। सोशल मीडिया पर जान्हवी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पैपराजी वीरल भयानी ने एक्ट्रेस का वीडियो (Janhvi Kapoor Video) जारी किया है, जिसमें वो काउंटर के पीछे जाकर लोगों को पॉपकॉर्न सर्व करती नजर आ रही हैं। हरे रंग की कढ़ाईदार साड़ी में जान्हवी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ कानों में बड़े झुमके और वेवी हेयर के साथ एक्ट्रेस का लुक काफी परफेक्ट दिख रहा था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Ram Setu Box Office Collection Day 7: सातवें दिन केलक्शन में आई भारी गिरावट, जानें

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस पॉपकॉर्न (Janhvi Kapoor serves popcorn) देने से पहले ग्लव्स पहनती हैं। वो कहती हैं, “एक ही फ्लेवर है पता नहीं क्यूं पूछ रही हूं।” इसके बाद वो एक टब में पॉपकॉर्न भरती हैं और एक फैन को देते हुए हाथ आगे बढ़ाती हैं।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें Thank God Box office Colletion Day 7: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा है सिद्धार्थ और अजय का जलवा

वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अगली बार वो सर्वाइवल थ्रिलर ‘मिली’ में दिखाई देंगी। मनोज पाहवा और सनी कौशल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है। मिली का निर्माण बोनी कपूर ने किया है और इसका निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है, जिन्होंने ‘हेलेन’ का भी निर्देशन किया था।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 01, 2022 12:38 PM
संबंधित खबरें