---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर का हुआ निधन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर छाया मातम

Jack Axelrod Passes Away: अब एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्टर का अचानक निधन हो गया है। उनके प्रतिनिधि ने अब इस खबर को कंफर्म किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 17, 2023 12:33
Share :
Jack Axelrod Passes Away
Image Credit: Google

Jack Axelrod Passes Away: अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। एक दिग्गज एक्टर का अचानक निधन हो गया है। हर तरफ मातम छाया हुआ है क्योंकि 2020 तक लगातार फैंस को एंटरटेन करते आ रहे एक्टर ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। हॉलीवुड की पॉपुलर एक्टर जैक एक्सेलरोड (Jack Axelrod) के निधन की खबर आई है। उनके प्रतिनिधि जेनिफर गारलैंड ने अब एक्टर की डेथ कंफर्म की है। जिसके बाद सभी लोग सदमे में हैं। जैक एक्सेलरोड ने अपने काम से लाखों दिल जीते थे जो अब अपने पसंदीदा एक्टर के दुनिया से जाने पर दुखी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Babe’ कहकर बुलाता था…पेंटहाउस ले गया फ‍िर जबरदस्‍ती की, Actress ने मशहूर ब‍िजनेसमैन पर लगाए रेप के आरोप

---विज्ञापन---

कब और कैसे हुआ निधन?

93 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली और एक्टर का मृत्यु 28 नवंबर को लॉस एंजिल्स में हुई थी उनकी मौत प्राकृतिक कारणों के चलते हुई है। ये बात और है कि उनके इस दुनिया से जाने के काफी समय बाद ये खबर अब जाकर बाहर आई है। जैक ने तीन साल तक ‘जनरल हॉस्पिटल’ में एक बॉस के किरदार में पहचान बनाई है इसके अलावा वो ‘माई नेम इज अर्ल’ ने भी काम कर चुके हैं। उन्होंने लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है।

Jack Axelrod Passes Away

Image Credit: Google

इन फिल्मों में दिखाई अदाकारी

जैक एक्सेलरोड का एक्टिंग के लिए पैशन कुछ ऐसा था कि उन्होंने इसके लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उनकी पहली फिल्म ‘मैकबेथ’ आई। जिसके बाद उन्होंने वाइस, रोड टू रिडेम्पशन, हैनकॉक, लिटिल फॉकर्स, सुपर 8, ट्रांसफॉर्मर्स: डार्क ऑफ द मून, जे. एडगर, द लोन रेंजर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी पर भी अपनी दमदार अदाकारी दिखाई है।

---विज्ञापन---

टीवी पर भी किया काम

एक्टर ने ‘कोजक’, ‘हिल स्ट्रीट ब्लूज़’, ‘डायनेस्टी’, ‘नाइट कोर्ट’, ‘नॉट्स लैंडिंग’, ‘मर्फी ब्राउन’, ‘एव्रीबॉडी लव्स रेमंड’, ‘स्टार ट्रेक: वोयाजर’, इट्स ‘ऑलवेज सनी इन फिलाडेल्फिया’, ‘हॉट इन क्लीवलैंड’, ‘शेमलेस’, ‘द ऑफिस’, ‘ब्रुकलिन नाइन-नाइन’, ‘रे डोनोवन’, और ‘मॉडर्न फ़ैमिली’ जैसे सुपरहिट शो में भी एक्टिंग दिखाई थी। ऐसे में अब उनके इस दुनिया से जाने पर फैंस भी दुख जता रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 17, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें