---विज्ञापन---

Ishqbaaaz एक्ट्रेस Nehalaxmi Iyer बनीं दुल्हन, साउथ इंडियन वेडिंग की झलक आई सामने

Nehalaxmi Iyer Wedding Photos: नेहा लक्ष्मी अय्यर शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका ब्राइडल लुक भी रिवील हो चुका है। इश्कबाज एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की है। उनकी शादी की सभी रस्मों के वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस का लुक देख फैंस भी इम्प्रेस हो गए हैं। हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 26, 2024 14:40
Share :
Nehalaxmi Iyer Wedding Photos
नेहा लक्ष्मी अय्यर का ब्राइडल लुक हुआ रिवील

Nehalaxmi Iyer Wedding Photos: ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) फेम एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर (Nehalaxmi Iyer) की शादी हो गई है। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी (Rudraysh Joshi) संग सात फेरे ले चुकी हैं वो भी साउथ इंडियन स्टाइल में। दरअसल, एक्ट्रेस की शादी की रस्में साउथ इंडियन स्टाइल में निभाई गई हैं। वहीं, अब उनका ब्राइडल लुक भी सामने आ गया है। नेहा लक्ष्मी अय्यर के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो जारी हो चुके हैं जिनमें उनकी शादी होती दिख रही हैं। इस हैप्पिली मैरिड कपल की शादी में ढेर सारी एक्साइटमेंट और इमोशंस दिखें। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि नेहा लक्ष्मी अय्यर ब्राइडल लुक में कैसी लगीं।

शादी के बंधन में बंधी नेहा लक्ष्मी अय्यर  

एक्ट्रेस अपनी शादी में सबसे हटके लुक में नजर आईं। उन्होंने अपनी वेडिंग में दो लुक लिए थे। नेहा लक्ष्मी अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी वरमाला की झलक दिखाई दी। वरमाला के दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है। वो इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हाथों में लाल चूड़ा, कमर में बेल्ट और माथा पट्टी और बड़ी- सी नथनी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साउथ इंडियन ब्राइड के दूल्हे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। मेहरून शर्ट और धोती पहन नाचते हुए दूल्हे राजा ने एंट्री मारी और फिर हुई इनकी वरमाला। इस रस्म में कपल की खुशी सांतवे आसमान पर दिख रही है। एक्ट्रेस इस शादी से कितनी खुश हैं वो साफ देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---
Nehalaxmi Iyer Wedding Photos

लक्ष्मी अय्यर का पहला ब्राइडल लुक

एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक

इसके बाद नेहा लक्ष्मी अय्यर के फेरों का वीडियो सामने आया है। फेरों के वक्त एक्ट्रेस ने अपना वेडिंग आउटफिट चेंज कर लिया। उन्होंने सुरक लाल साड़ी पहनकर अपने पति देव संग साथ फेरे लिए। हैवी ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी पहन एक्ट्रेस अपनी शादी के लिए तैयार हुईं। बालों में गजरे लगाकर वो बला की खूबसूरत लगीं। उन्होंने बाल की चोटी बनाई हुई है जिसे सफेद मोगरे के फूलों से सजाया गया है। ग्लॉसी मेकअप और हैवी ज्वेलरी के साथ नेहा लक्ष्मी अय्यर ने अपना दूसरा लुक कम्पलीट किया। कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अग्नी को साक्षी मान फेरे लिए और फिर ये दोनों पति पत्नी बन गए।

Nehalaxmi Iyer Wedding Photos

लाल जोड़े में नेहा लक्ष्मी अय्यर ने लिए सात फेरे

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit ने फिर लिया Nisha का अवतार, 29 साल में इतनी बदल गईं एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

फैंस दे रहे शादी की बधाई

इस ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस एक्ट्रेस को दुल्हन के अवतार में देख बेहद खुश हैं। नेहा लक्ष्मी अय्यर और रुद्रायश जोशी को अब सभी लोग इस शादी की बधाई दे रहे हैं और इनके वेडिंग लुक की तारीफ भी कर रहे हैं। सभी को एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक काफी पसंद आ रहा है। इतनी हसीन ब्राइड को देख अब सभी की आंखें खुली रह गई हैं। यकीनन अब फैंस एक्ट्रेस के वेडिंग लुक को रीक्रिएट करेंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 26, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें