---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर इन 5 फिल्म-सीरीज के साथ कर सकते हैं चिल, International Women’s Day के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

International Women’s Day: महिला दिवस एन्जॉय करने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में और सीरीज बिंज वॉच कर सकते हैं। इन्हें देखकर आप ना सिर्फ एंटरटेन होंगे, बल्कि काफी कुछ सीखेंगे भी।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 7, 2025 19:28
Netflix Women Centric Films Series
Netflix Women Centric Films Series File Photo

International Women’s Day: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई वीमेन सेंट्रिक फिल्में और सीरीज मौजूद हैं। बॉलीवुड में कई बार महिलाओं की वो छवि देखने को मिली है, जिसके आगे ना सिर्फ मर्दों ने अपना सिर झुकाया है, बल्कि बाकी औरतों ने भी उससे इंस्पिरेशन ली है। कई फिल्म और सीरीज में औरतों ने ऐसी लड़ाई लड़ी है, जिससे समाज में भी सुधार देखने को मिला। चलिए जानते हैं उन 5 फिल्मों और सीरीज के नाम, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देखते हुए विमेंस डे पर चिल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Laapataa Ladies

‘लापता लेडीज’ में माजू मई ने कई लोगों को इंस्पायर किया है। एक ऐसा किरदार जो कहने को साइड रोल है, लेकिन सीख सबसे बड़ी देता है। अकेले रहने वाली ये दादी जब बताती है कि उसने अपने पति और बच्चों को भगा दिया, क्योंकि उन्हीं की कमाई पर पलकर वो लोग उन्हें ही पीटते थे और कहते थे जिसको प्यार करते हैं, उसे मारने का हक होता है, तो एक दिन उन्होंने भी हक जमा दिया। साथ ही उन्होंने ये भी अहसास दिलाया कि खुद के साथ खुशी से रहना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एक बार ये सीख लिया, तो कोई तुम्हें तकलीफ नहीं पहुंचा सकता।

Heeramandi

‘हीरामंडी’ कहने को तवायफों की कहानी थी, लेकिन इन तवायफों ने देश की आजादी में क्या योगदान दिया है, वो इस सीरीज के बाद ही लोगों को पता चला है। बिब्बोजान ने बताया है कि बगावत फितूर नहीं फर्ज है, जब मुल्क जल रहा हो तो महफिल सजाकर नहीं बैठा जाता। मुजरे वाली ने सभी को मुल्क वाली बनने पर मजबूर कर दिया। आजादी के लिए बिब्बोजान ने दिलों में ऐसी आग जलाई कि हीरामंडी ना तो अंग्रेजों और ना ही नवाबों की गुलाम बनी।

Do Patti

दो जुड़वां बहनों की इस कहानी में डोमेस्टिक अब्यूज को दर्शाया गया है। मां की मौत के बाद सौम्या और शैली भले ही दुश्मन बन गए, लेकिन एक बहन अपनी दूसरी बहन के साथ वही सब दोहराते हुए देख नहीं पाई। इसके बाद हुकुम के इक्का के हारने के लिए दुक्के की दो पत्ती कैसे काफी होती है? वो इस फिल्म में दिखाया गया है।

Gangubai Kathiawadi

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ताकत दर्शाती है। वो एक शक्ति है जो महिलाओं के लिए तीन सच बताती हैं। वो कहती है कि दुनिया उन्हें भले ही बेईमान कहे, लेकिन इस बेईमानी के काम को पूरी ईमानदारी के साथ करना है। दूसरी बात काम के बदले पैसा क्योंकि तरक्की तो उन्हें भी चाहिए। सबसे जरूरी बात इज्जत से जीने का और किसी से डरने नहीं। वो उन्हें याद दिलाती है कि गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता है। दुनिया की नजर चाहे जो भी हो, उन्हें कभी भी सम्मान से कम पर समझौता नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड्स के लिए Shah Rukh Khan पहुंचे राजस्थान, फैंस का उमड़ा सैलाब

Dhoom Dhaam

‘धूमधाम’ में यामी गौतम ने एक बिंदास लड़की का रोल प्ले किया है। उनका मोनोलॉग खूब वायरल हुआ है, जहां वो बताती हैं कि लड़की होना कितना मुश्किल होता है। पहले मां-बाप के रूल्स फॉलो करो और फिर पति के मां-बाप के। इस मोनोलॉग में महिलाओं की फ्रस्ट्रेशन साफ देखने को मिलती है और समझा जा सकता है कि वो कैसे घुट- घुटकर पूरी जिंदगी निकालती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 07, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें