पहलगाम आतंकी हमले में 28 भारतीय मासूमों की जान चली गई। इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ता गया और अब हिंदुस्तान पाक के कुछ स्टार्स के इंस्टा तक बैन तक चुका है। साथ ही पाकिस्तान के कई यूट्यूब और ड्रामा पर भी भारत ने रोक लगा दी है। इस बारे में बात करते हुए ऐजाज असलम ने हिंदुस्तान पर तंज कसा था और अब ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया है। जी हां, इडियंस ने ऐजाज की जमकर क्लास लगाई है।
हिंदुस्तानियों ने लगाई क्लास
दरअसल, ऐजाज असलम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ऐजाज ने वो सभी स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो उनके उस पोस्ट के जवाब में आए हैं, जो उन्होंने भारत को लेकर की थी। हिंदुस्तान के तमाम लोगों ने उन्हें खूब-खरी खोटी सुनाई है और तिलमिलाए ऐजाज असलम ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि और इस तरह उन्होंने मेरी पुरानी स्टोरी का जवाब दिया।
क्या था ऐजाज असलम के पोस्ट में?
वहीं, अगर ऐजाज असलम के भारत को लेकर किए गए पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि डियर इंडिया, आप 5 साल के बच्चे की तरह क्यों बिहेव कर रहे हो? हमारे एक्टर्स से इतना डर गए तो हमारी पाकिस्तानी सेना से क्या लड़ोगे? ऐजाज ने ये पोस्ट इसलिए किया था क्योंकि भारत ने कई पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को इंडिया में बैन किया।

Aijaz Aslam
भारत ने बैन किए हैं पाक स्टार्स के अकाउंट
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से भारत ने पाक के खिलाफ ये एक्शन लिया है। जी हां, हिंदुस्तान ने इस हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को सबसे पहले बैन किया। इसके बाद भारत ने पाक के कुछ यूट्यूब चैनल्स पर भी रोक लगाई और फिर पाक ड्रामा भी भारत में बैन किया गया। इसके बाद पाक के कुछ स्टार्स को भी भारत में बैन कर दिया गया है, जिसके बाद कई पाक स्टार्स तिलमिलाए हुए हैं।

Aijaz Aslam
यह भी पढ़ें- Asim Riyaz ने फुकरा इंसान पर किया पलटवार, Battleground से बाहर निकाले जाने के बाद दिया जवाब