TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से घर में छाया मातम

Indian Idol Fame Nitin Sharma Father Dies: टेलीविजन के मशहूर सिगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल-10 फेम नितिन शर्मा के पिता का निधन हो गया है।

Indian Idol Fame Nitin Sharma Father Dies
Indian Idol Fame Nitin Sharma Father Dies: टेलीविजन के मशहूर सिगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल-10 (Indian Idol) फेम नितिन शर्मा के पिता का निधन हो गया है। बता दें कि एक सड़क हादसे में सिंगर के पिता की जान चली गई। अपने पिता के निधन से नितिन शर्मा और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। फैंस भी सिंगर के पिता के निधन से बेहद दुखी है। साथ ही हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। यह भी पढ़ें- बेटे की बातें सुनकर ‘मिथुन दा’ की आंखें हुई नम, नमाशी ने कहा- हम तो सुपरस्टार के घर में पैदा हुए कभी मेहनत नहीं करनी पड़ी…

तेज रफ्तार पिकअप ने राजेंद्र शर्मा को कुचला

बता दें कि नितिन शर्मा (Singer Nitin Sharma) के पिता राजेंद्र कुमार अपनी कार से अंब बाजार गए थे। इस दौरान जब वो दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे तो एक तेज रफ्तार पिकअप ने राजेंद्र शर्मा को कुचल दिया। वहीं, घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। अब इस मामले में हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अज्ञात चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। [caption id="attachment_427216" align="alignnone" ] Indian Idol Fame Nitin Sharma Father Dies[/caption]

मौके से फरार आरोपी चालक

बता दें कि नितिन शर्मा के पिता के निधन की जानकारी इरफान ने दी है। उन्होंने बताया कि नितिन शर्मा के पिता राजेंद्र शर्मा मेरी दुकान पर सामान लेने आए थे। सामान लेने के बाद वो अपनी कार के पास वापस जा रहे थे और इस दौरान यूपी नंबर की पिकअप बड़ी तेज रफ्तार से आई और राजेंद्र शर्मा को जोरदार टक्कट मार दी। साथ ही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद नितिन के पिता को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। [caption id="attachment_427218" align="alignnone" ] Indian Idol Fame Nitin Sharma Father Dies[/caption]

मैं आज जो भी हूं वो मैं नहीं आप हो- नितिन

इस मामले में पुलिस ने धारा-279, 337 IPC और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि पिता के निधन से नितिन पूरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी लाइफ में मैंने बस एक बार फोटो खींची है, मुझे नहीं पता था कि आप इतनी जल्दी हमे छोड़कर चले जाओगे। मैं आज जो भी हूं वो मैं नहीं आप हो। भले ही आज आप मेरे पास नहीं हो, लेकिन आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे,,, पापा... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों मे रखे, मेरे पास इस समय कोई शब्द नहीं हैं। पिता के जाने से नितिन बेहद दुखी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.