---विज्ञापन---

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: ऋषि सिंह ने जीता ‘इंडियन आइडल 13’ का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख और कार

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: टेलीविजन के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। बीती रात यानी 2 अप्रैल को इस शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शो के विनर को चुन लिया गया है। साथ ही शो के इस सीजन का विनर भा […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 3, 2023 14:40
Share :
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: टेलीविजन के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। बीती रात यानी 2 अप्रैल को इस शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शो के विनर को चुन लिया गया है।

साथ ही शो के इस सीजन का विनर भा सबके सामने आ गया है। इस शो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) होस्ट करते हैं। वहीं, आदित्य नारायण (Aditya Narayan) शो के होस्ट रहे हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – MasterChef India 7 Winner: नयनज्योति सैकिया ने जीता ‘मास्टरशैफ इंडिया सीजन 7’ का खिताब, टॉफी के साथ मिला इतना कैश-प्राइज

ऋषि सिंह ने जीता शो का खिताब

बता दें कि ये शो एक ऐसा शो है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं, शो में मौजूद कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज का जादू भा पूरी दुनिया पर चलाया है। बीती रात हुए शो के ग्रैंड फिनाले में शो के विनर का नाम सामने आ गया है। इस बार शो के विनर ऋषि सिंह (Rishi Singh) रहे हैं।

फिनाले की रेस में थे 6 फाइनलिस्ट

बताते चलें कि इस बार शो के फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं। साथ ही शो में सेलेब्स ने भी इसकी शोभा बढ़ाई और शो में कई शानदार परफॉर्मेंस भी हुई। इसके साथ ही शो के फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल सजाई और फिर शो के विनर को अनाउंस किया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Urfi Javed Apology: क्या वाकई उर्फी बदल देंगी अपना स्टाइल, क्या है माफीनामे का सच?, जानें

ट्रॉफी के साथ मिली इतनी लाख की प्राइज मनी

बता दें कि ‘इंडियन आइडल 13’ में ऋषि सिंह ने अपनी काबिलियत के दम पर ट्रॉफी को जीता है। वहीं, ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती कार भी मिली है। बता दें कि ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं और इस सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाते थे। बता दें कि शो को जीतने के बाद ऋषि ने कहा कि- “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 03, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें