---विज्ञापन---

Urfi Javed Apology: क्या वाकई उर्फी बदल देंगी अपना स्टाइल, क्या है माफीनामे का सच?, जानें

Urfi Javed Apology: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद ने अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए सभी से माफी मांगी है। उर्फी ने कहा है कि अब से आप बदली हुई उर्फी को देखेंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपनी उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध और कपड़ों की अपनी पसंद के लिए बदनाम उर्फी की बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 3, 2023 15:05
Share :
Urfi Javed Apology
Urfi Javed Apology

Urfi Javed Apology: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद ने अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए सभी से माफी मांगी है। उर्फी ने कहा है कि अब से आप बदली हुई उर्फी को देखेंगे।

‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपनी उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध और कपड़ों की अपनी पसंद के लिए बदनाम उर्फी की बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए प्रशंसा की थी।

अक्सर विवादों में रहती हैं उर्फी जावेद

हालांकि, अभिनेत्री अपने असामान्य फैशन सेंस के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं। जैसे हाल ही में उन्हें ग्रीन प्रैक्टिस नेट से बने को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया और इसके साथ ही उन्होंने बालों में गजरा भी पहना था। अगर एक समय वह सबका ध्यान खींचती हैं, तो कई लोग उनके बोल्ड अंदाज पर सवाल भी उठाते हैं।

और पढ़िए – NMACC का मुंबई में भव्य उद्घाटन, Video: मुकेश अंबानी बोले- ‘देश के लिए यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा’

उर्फी ने लोगों से मांगी माफी

इस बीच अब उर्फी ने उन सभी लोगों से माफी मांगते हुए, जिन्हें उसके पहनावे से समस्या है उनके लिए एक ट्विट किया है। जिसमें उर्फी ने लिखा है कि मैं जो पहनती हूं, उसे पहनकर सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे, बदले हुए कपड़े, माफी।

यूजर्स दे रहे अपना रिएक्शन

जैसे ही उर्फी ने ये ट्विट किया तो लोगों ने इस पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि- पहले डीपी बदलो। एक अन्य ने लिखा कि- क्या..तुम ठीक तो हो? साथ ही एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि- क्यों? खैर, उर्फी आगे क्या करने की योजना बना रही है, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।

और पढ़िए – Garmi Teaser Out: राजनीति, पावरप्ले और अपराध की दुनिया की ऐसी कहानी, जो अप्रैल में कराएगी ‘गर्मी’ का एक्सपीरियंस, टीजर रिलीज

इन टीवी शोज में नजर आई हैं उर्फी 

बता दें कि उर्फी हाल ही में ऋत्विक धंजानी के शो ‘डेटबाजी’ में नजर आई। उन्हें ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘पंच बीट 2’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ सहित कई टीवी शो में भी देखा जा तुका है। साथ ही उन्होंने डेटिंग-आधारित रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ में भी भाग लिया था।

और पढ़िए गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 01, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें