---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hum Aapke Hain Koun में किसका था डबल रोल? Madhuri Dixit ने 30 साल पूरे होने पर किया रिवील

Madhuri Dixit On Hum Aapke Hain Koun: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा सीक्रेट खोला जो शायद किसी को पता नहीं होगा।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Nov 16, 2024 12:04
Madhuri Dixit
Madhuri Dixit.

Madhuri Dixit On Hum Aapke Hain Koun: (Navin Singh Bhardwaj) धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फिलहाल अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं।जहां भी जाओ उनके किरदार का ही जिक्र हो रहा है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से माधुरी पिछले 40 साल से सबका दिल जीत रही हैं और एक बार फिर इस फिल्म के जरिए उन्होंने ये साबित कर दिया है कि “ऐज इज जस्ट अ नंबर” ( Age is just a number), माधुरी का औरा और फेम गेम इतना बड़ा है कि फिल्म से जुड़े जितने भी कलाकार हैं, वो उनकी तारीफ करते मानो थकते ही नहीं हैं। ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को लेकर खुद माधुरी दीक्षित ने E24 से बातचीत की जिसमें उन्होंने फिल्म की सक्सेस को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।

बॉलीवुड में 40 साल हुए पूरे

बातचीत के दौरान माधुरी दीक्षित ने जहां अपने करियर के 40 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की और ऑडियंस को धन्यवाद दिया। वहीं अपनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के 30 साल पूरे होने पर अपने किरदार ‘निशा’ को भी याद किया। E24 से बातचीत के दौरान माधुरी ने बताया कि लोग आज भी निशा को भूले नहीं हैं। ‘हम आपके हैं कौन’ एक आइकोनिक फिल्म है, जिसे लोग आज भी उतने ही चाव से देखते हैं।

---विज्ञापन---

Hum Aapke Hain Koun' turns 30: Salman-Madhuri's timeless bollywood legacy - The Statesman

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो से नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों बनाई थी दूरी? अब हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

फिल्म में एक नहीं दो टफी

जब माधुरी दीक्षित से फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ से जुड़ी एक खास बात पूछी गई जो किसी को नहीं मालूम थी तो उन्होंने बताया कि एक अहम किरदार था, जिसका फिल्म में डबल रोल था। फिल्म में टफी जो प्रेम (सलमान खान) का पेट डॉग था, उसकी अपीयरेंस के लिए दो डॉग्स को हायर किया गया था। जब एक डॉग का मूड नहीं होता था, तब दूसरे के साथ शूट किया जाता था।

Here's What Happened To Tuffy From 'Hum Aapke Hain Kaun'

माधुरी दीक्षित का अपकमिंग प्रोजेक्ट

माधुरी दीक्षित फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं। उन्हें वेब सीरीज ‘फेम गेम’ में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर साल 2022 में रिलीज हुई थी। जब उनसे अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस थोड़ा हिचकते हुए नजर आईं। माधुरी ने बताया कि वह क्रिसमस का इंतजार कर रही हैं जिससे वह अपने दोनों बेटों के साथ समय गुजार सकें।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 16, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें