Hrithik Roshan Health Update: बॉलीवुड सुपरस्टार Hrithik Roshan को स्कोलियोसिस यानी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या है. इसे स्टैमरिंग या हकलाना कहते हैं, एक आम समस्या है. इसमें कई बार शरीर के कुछ अंग समय समय पर काम करना बंद कर देते हैं. जैसे कि अपनी पोस्ट पर ऋतिक एक फोटो में स्टिक के सहारे खड़े हैं. इस फोटो में उनका बायां पैर काम नहीं कर रहा, जिसकी वजह से उन्हें स्टिक का सहारा लेना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Patroit Poster Release: फिल्म PATRIOT का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए किस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
---विज्ञापन---
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी
ऋतिक रोशन ने अपनी बीमारी के बारे में खुद बड़े मजाकिया अंदाज में बताया. लेकिन उनकी लिखी मजाकिया लाइन्स के बीच छिपा दर्द और तकलीफ साफ समझी जा सकती है. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपनी इस बचपन की बीमारी के बारे में और उनसे जूझती हुई लाइफ के बारे में बताया.
---विज्ञापन---
ऋतिक ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
ऋतिक रोशन ने इस पोस्ट में लिखा- मुझे कई बार सहारे की जरूरत पड़ती है. कभी बायां घुटना ऑफ हो जाता तो कभी दायां. मुझे लगता है कि ये मेरा न्यू नॉर्मल है. इस स्टिक ने मुझे कई एक्सपीरियंस दिए है, जो हर किसी को आसानी से नहीं मिलते.
उन्होंने आगे लिखा- 'कई बार मेरी जीभ डिनर जैसा शब्द बोलने से मना कर देती है. जरा सोचिए कि मैं किसी शूट के दौरान हूं. जहां मेरा डायलॉग है कि 'क्या आप डिनर के लिए घर आना चाहेंगे?' लेकिन मेरी जुबान डिनर कहने से मना कर देती है. ऐसे में होशियारी दिखाकर लंच के लिए बुला लेता हूं.'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार ईशा-अहाना के साथ दिखे सनी देओल, हेमा मालिनी संग नहीं कोई मनमुटाव?
मजाक में छिपा दर्द
ऋतिक रोशन के पोस्ट पर उन्होंने अपनी बीमारी से जुड़ी कई सीरियस जानकारी दी. लेकिन उन्होंने इस जानकारी को बताने का तरीका काफी कैजुअल रखा. बड़े मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपनी रोजमर्रा की तकलीफों को बड़ी आसानी से बता दिया.
बचपन से चली आ रही मुश्किल
ऋतिक रोशन को बचपन से ही हकलाने की समस्या थी. स्कूल में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे. कई बार तो उनको क्लास में जवाब देने से डर लगता था. कई बार वे रोते हुए घर आते थे. उनके पिता राकेश रोशन ने बताया कि एक बार ऋतिक रोशन बाथरूम में बंद होकर रोए थे. उन्हें लगता था कि वे कभी अच्छे से बोल नहीं पाएंगे. लेकिन ऋतिक ने हार नहीं मानी.
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड इज बैक…’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बीच आया करण जौहर का रिएक्शन
ऋतिक रोशन का न्यू नॉर्मल
ऋतिक ने बताया कि कभी-कभी अभी भी उनकी जीभ अटक जाती है या पैर में कंपकंपी आ जाती है. लेकिन अब वे इसे छुपाते नहीं. वे कहते हैं कि यह उनकी जिंदगी का हिस्सा है. इसे न्यू नॉर्मल मानकर वे खुशी से जीते हैं. अपनी इंस्टाग्राम पिक्चर में वे बैसाखी के सहारे जरूर खड़े हैं. लेकिन उनका हौसला आज भी कायम है.
यह भी पढ़ें: लोकल स्टेज पर ठुमके लगाते दिखे सुपरस्टार Govinda, कभी एक झलक को तरसते थे फैंस, कहीं पत्नी सुनीता…