इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म ‘नादानियां’ एक तरफ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही और दूसरी तरफ लोग इस फिल्म की जमकर बुराइयां कर रहे हैं। ये लव स्टोरी सोशल मीडिया यूजर्स और दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। इसमें लोग जमकर खामियां निकाल रहे हैं और रिलेट नहीं कर पा रहे हैं। अब लगता है आम लोगों की ही तरह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) भी उन्हीं लोगों में शुमार हैं, जिन्हें इस फिल्म ‘नादानियां से निराशा हुई है।
पिंकी रोशन ने ‘नादानियां’ के नेगेटिव रिव्यू पर दिया रिएक्शन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें एक यूजर ने ‘नादानियां’ का नेगेटिव रिव्यू लिखा है। इस पर पिंकी रोशन का कमेंट देख फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं। सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट में लिखा है, ‘2 चीजें तुरंत मुझे नादानियां के लिए रिव्यू लिखने से डिसक्वालिफाई कर देती हैं। एक मैं 20 साल का नहीं हूं और दो, मेरे पास दिमाग है। मुझे ये फैक्ट पसंद आया कि हम धीरे-धीरे माइंडलेस रोमांटिक कॉमेडी की ओर लौट रहे हैं, जिसका पूरा जोर नासमझ होने पर है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सुर्खियों में पिंकी रोशन का कमेंट
इसके बाद फिल्म की डिटेल्स दी गई हैं। आगे इस शख्स ने ये भी कहा है, ‘मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आया क्योंकि आपको एक में ही दो एक्टर्स मिलेंगे: सैफ अली खान के लुक्स और संजय दत्त की आवाज… इसे अपने रिस्क पर देखें।’ अब ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया और ऋतिक रोशन की मां की टिप्पणी ने भी सबका ध्यान खींच लिया।

Hrithik Roshan mom Pinkie
यह भी पढ़ें: Harry Potter के ‘भूत’ का निधन, शोक में डूबे फैंस
इब्राहिम को लेकर क्या बोलीं पिंकी रोशन?
कमेंट सेक्शन में पिंकी रोशन ने लिखा, ‘इस हिलेरियस रिव्यू के साथ पूरी तरह सहमत हूं, हालांकि मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आया।’ इसका मतलब साफ है कि उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं उनके कमेंट पर किसी ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि ‘कुछ फिल्मों के बाद मुझे यकीन है कि वो जल्द ही करेंगे- वो अपनी डायलॉग डिलीवरी में बेहतर हो जाएंगे। मैं इसे फिर से कहती हूं- एक अच्छा डायरेक्टर उससे बेस्ट निकाल लेगा। वो अच्छा है।’ इस कमेंट पर पिंकी रोशन ने भी सहमति जताई है।