TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस

मुंबई: लोकप्रिय वेब सीरीज ‘हॉस्टल डेज’ (Hostel Days Season 3 Teaser) के तीसरे सीजन का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। यह शो एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्लहॉस्टल में रह रहे कुछ दोस्तों के जीवन को दर्शाता है। इसका हर सीज़न उनके एजुकेशनल कैलेंडर के हर बीतते साल आधारित होता है। नए सीज़न में ये […]

दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस
मुंबई: लोकप्रिय वेब सीरीज 'हॉस्टल डेज' (Hostel Days Season 3 Teaser) के तीसरे सीजन का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। यह शो एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्लहॉस्टल में रह रहे कुछ दोस्तों के जीवन को दर्शाता है। इसका हर सीज़न उनके एजुकेशनल कैलेंडर के हर बीतते साल आधारित होता है। नए सीज़न में ये ग्रुप इंजीनियरिंग कॉलेज के 'मिड-लाइफ क्राइसिस' - यानी थर्ड ईयर में एंट्री करता है। टीज़र पहले दो सीजन्स के कुछ मिनी रीकैप्स के साथ शुरू होता है, जिसमें बताया गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल डेट हर साल कैसे अलग होते हैं। इसके बाद थर्ड ईयर की झलक देखने को मिलती है। इसके बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि "जैसे दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसे ही एक इंजीनियर तीसरे साल में बुदबुदाता है।" इसके बाद कैरेक्टर्स को कई तरह की नई परिस्थितियों का सामना करते हुए दर्शाया जाता है, जो कैंपस में नई बच्चों से लेकर नए रोमांटिक एंगल तक का सामना करते हैं। अभी पढ़ें  ‘Mystery Man’ संग डिनर डेट पर निकलीं Disha Patani, यूजर ने पूछा ‘टाइगर कहां है?’ इसके बाद जतिन उर्फ ​​​​झंटू (निखिल विजय) कॉलेज के विरोध में छात्रों के एक समूह का नेतृत्व करता है, इससे पहले कि गुस्साए गार्डों द्वारा भीड़ को तितर-बितर किया जाता है। इसके बाद देखा जा सकता है कि नए सीज़न में कई नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन जिस नए चेहरे ने सभी का ध्यान आकर्षित किया वो कोई और नहीं बल्कि दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं। टीजर में वो कैंपस के अंदर एक चायवाले बने हुए हैं, जिसकी अपनी दुकान है। दिवंगत कॉमेडियन को देखकर कई फैंस भावुक होते नजर आए हैं। अभी पढ़ें इस सुपरस्टार की बहन को डेट कर रहे हैं Kartik Aaryan! दिखती हैं सुपर हॉट नया सीज़न आदर्श गौरव के बिना पहला होने जा रहा है, जिन्होंने पहले दो सीज़न में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी कमी ने भी फैंस को थोड़ा निराश किया। उत्सव सरकार के साथ-साथ अहसास चन्ना, निखिल विजय, शुभम गौर, लव विस्पुते और आयुषी गुप्ता की वापसी के वापसी हुई है। हॉस्टल डेज़ सीज़न द वायरल फीवर (TVF) द्वारा बनाया गया है और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित है। तीसरे सीजन का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 16 नवंबर को होगा। अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.