---विज्ञापन---

‘Mystery Man’ संग डिनर डेट पर निकलीं Disha Patani, यूजर ने पूछा ‘टाइगर कहां है?’

मुंबई: बी-टाउन की सुपर हॉट एक्ट्रेसेज में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं। दोनों ने कभी अपनी डेटिंग को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन इन केमिस्ट्री हमेशा इस बात की गवाही देती रही है। खैर, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो चुका […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 8, 2022 18:36
Share :
'Mystery Man' संग डिनर डेट पर निकलीं Disha Patani, यूजर ने पूछा 'टाइगर कहां है?'
'Mystery Man' संग डिनर डेट पर निकलीं Disha Patani, यूजर ने पूछा 'टाइगर कहां है?'

मुंबई: बी-टाउन की सुपर हॉट एक्ट्रेसेज में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं।

दोनों ने कभी अपनी डेटिंग को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन इन केमिस्ट्री हमेशा इस बात की गवाही देती रही है। खैर, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। वहीं दिशा पाटनी को एक नए मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट (Disha Patani Spotted Video) किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियोज और तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें वो एक शख्स के साथ अपनी कार से निकलकर डिनर करने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर जाती हुई देखी जा सकती हैं। इस दौरान वो अपनी टोंड बॉडी को जमकर फ्लॉन्ट करती देखी गईं। हमेशा की तरह इस बार भी एक्ट्रेस का फैशन गेम ऑन पॉइंट रहा।

---विज्ञापन---

पैपराजी वीरल भयानी द्वारा जारी किए गए वीडियो में उन्होंने पिंक कलर का लेसी ब्रालेट टॉप और ब्लू डेनिम कैरी किया है। वहीं एक्ट्रेस को किसी और के साथ (Disha Patani spotted with mystery man) देख लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि टाइगर श्रॉफ संग ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर से प्यार मिल गया है।

एक यूजर ने लिखा, ‘दिशा मैम टाइगर सर के साथ क्यों नहीं हो कोई तो लोचा है जो ये साथ में घूम रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘टाइगर के साथ ब्रेकअप कर लिया क्या?’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘नया बकरा।’

अभी पढ़ें Dharavi Bank Trailer: सुनील शेट्टी के भ्रष्ट अंपायर को ध्वस्त कर पाएंगे विवेक ओबेरॉय? देखें शानदार ट्रेलर

फिटनेस फ्रीक दिशा का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस टोंड बॉडी को पाने के लिए एक्ट्रेस जिम में खूब पसीने बहाती हैं। हार्डकोर वर्कआउट से लेकर वो डांस क्लासेज तक दिशा पाटनी खूब मेहनत करती हैं। साथ ही अपने फैंस को भी वो ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 08, 2022 01:13 PM
संबंधित खबरें