---विज्ञापन---

Honey Singh Girlfriend: जानें कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड जिसके साथ तलाक के दो महीने बाद ही आए नजर

Honey Singh Girlfriend: रैप किंग यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रैपर और म्यूजिक कंपोजर हिरदेश सिंह जिसे ज्यादातर लोग हनी सिंह के नाम से जानते हैं उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक के महज 2 महीने बाद ही टीना थडानी के साथ अपने रिश्ते […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Dec 8, 2022 16:28
Share :
Honey Singh Girlfriend: जानें कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड जिसके साथ तलाक के दो महीने बाद ही आए नजर
Honey Singh Girlfriend: जानें कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड जिसके साथ तलाक के दो महीने बाद ही आए नजर

Honey Singh Girlfriend: रैप किंग यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रैपर और म्यूजिक कंपोजर हिरदेश सिंह जिसे ज्यादातर लोग हनी सिंह के नाम से जानते हैं उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक के महज 2 महीने बाद ही टीना थडानी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।

सिंगर को हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कनाडाई मॉडल के साथ शिरकत करते देखा गया जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज इस वक्त छाए हुए हैं। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दोनों का स्पॉटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीना और हनी सिंह को साथ में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िएDhanashree Verma Video: ‘दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर धनश्री ने चलाए घूसे, यूजर बोला- ‘चहल भाई तो गए…’

और पढ़िए –  Honey Singh Girlfriend: जानें कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड जिसके साथ तलाक के दो महीने बाद ही आए नजर

खुलेआम किया रिश्ते का इजहार

कार्यक्रम के दौरान, हनी ने घोषणा की कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड टीना मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “मेरी गर्लफ्रेंड टीना यहां बैठी हैं। उन्होंने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है” और आगे कहा कि, ‘यह तुम्हारा तीसरा जीवन है और इस तरह मेरा तीसरा एल्बम और इसका शीर्षक आया।”

डेटिंग की अफवाहों के बीच, टीना को हाल ही में रिलीज़ हुए म्यूजिक एलबम ‘पेरिस का ट्रिप’ देखा गया था। इवेंट के लिए कपल ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किया। जहां हनी ने काली जैकेट और पैंट के नीचे सफेद शर्ट पहन रखी थी, वहीं टीना काले रंग की हाई-स्लिट ड्रेस और हील्स में नजर आईं।

और पढ़िए Current Laga Re Song: दीपिका रणवीर की एनर्जी ने मचाया धमाल, खुद थिरकने पर होंगे मजबूर

हनी सिंह ने पिछले साल अपनी 11 साल की शादी को खत्म करने ऐलान किया और शालिनी से तलाक मांगा। साल 2021 में, खबर आई कि उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आधार पर हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने हनी पर यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न, धोखाधड़ी और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए। इस साल सितंबर में हनी और शालिनी का तलाक हो गया और तलाक के सेटलमेंट के लिए रैपर ने एक्स वाइफ को 1 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Dec 08, 2022 01:17 PM
संबंधित खबरें