---विज्ञापन---

Hina Khan का दर्द से बुरा हाल, खड़ा होना भी मुश्किल; इवेंट के पैसे लौटाना चाहती थीं एक्ट्रेस

Hina Khan Emotional Video: हिना खान का एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस दर्द में डूबी हुई हैं और अपनी तकलीफ फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 8, 2024 05:54
Share :
Hina Khan Emotional Video
Hina Khan Emotional Video

Hina Khan Emotional Video: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर का इलाज करवाते हुए कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस को कई साइड इफेक्ट्स भी हो रहे हैं। हालांकि, फिर भी वो मजबूती से खड़ी हैं और काम भी कर रही हैं। लेकिन अब हिना खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस का दर्द से बुरा हाल दिख रहा है। हिना खान इतने दर्द में हैं कि उनके लिए खड़ा होना भी मुश्किल है, फिर भी एक्ट्रेस इवेंट में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। लिफ्ट में वो दिखाती हैं कि कैसे वो साड़ी के नीचे शूज पहन रही हैं ताकि उन्हें थोड़ी-सी राहत मिले। इस दौरान हिना के चेहरे पर बेबसी भी नजर आ रही है।

दर्द में भी काम करने पर मजबूर हुईं हिना खान

वीडियो में हिना साड़ी में दिखाई दे रही हैं। लिफ्ट में वो सहारा लेकर खड़ी होती हैं और ठीक से पैर भी जमीन पर नहीं रखतीं। तभी उनसे कोई पूछता है कि ये साड़ी के नीचे क्या है? तो एक्ट्रेस अपने जूते दिखाती हैं। इसके बाद वो बोलती हैं, ‘आज कल ऐसे ही काम करना पड़ रहा है, लेकिन हम काम करेंगे।’ अब इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसे पढ़कर उनके दर्द का अंदाजा आपको खुद ही हो जाएगा। हिना ने कहा, ‘क्या दिन था.. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुझे भयानक न्यूरोपैथिक दर्द है और ये लगातार कुछ मिनटों से ज्यादा खड़ा रहना बेहद मुश्किल बना देता है। ये इवेंट मेरे ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के सामने आने से महीनों पहले की गई कमिटमेंट थी।’

---विज्ञापन---

दर्द के कारण शो कैंसिल करना चाहती थीं हिना खान

हिना ने आगे लिखा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो, शुरू में मैं रिफंड देकर इस डील को कैंसिल करना चाहती थी क्योंकि इस इवेंट के लिए मुझे स्टेज पर डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना था और मैं बेहद नर्वस थी और मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन किसी तरह भगवान ने मुझे इतनी ताकत दी और मैं अपना मन बना पाई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि ऑर्गनाइजर्स को मेरी हेल्थ और लिमिटेशन के कारण किसी इशू को फेस करना पड़े।’ हिना ने कहा कि आजकल उनके पैरों में गद्देदार कोई भी चीज चलने में आराम देती है और इसी वजह से उन्होंने साड़ी के नीचे जूते पहनने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में हुआ रेसिज्म या फिर टीवी पर दिखने के लिए कंटेस्टेंट ने खेला कार्ड? नए नाटक के साथ शुरू हुआ शो!

दर्द में भी हिना जुटा रहीं हिम्मत

हिना खान ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘जैसा कि मैंने कहा, हम काम करेंगे और लड़ेंगे। मैंने इन महीनों में बहुत से लोगों को इसी बीमारी से जूझते हुए देखा है। वे अपना कीमो लेते हैं, अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लोकल ट्रेनों या बसों से ट्रेवल करते हैं। उनमें से कुछ अकेले आते हैं, इंजेक्शन के तुरंत बाद अपनी नौकरी पर वापस चले जाते हैं। कुछ अपना इलाज करवाने के लिए परिवार के बिना अस्पताल के पास रहते हैं। क्या ये अद्भुत नहीं है.. अगर आपका शरीर इजाजत देता है और अगर वे ऐसा कर सकते हैं.. और अपने चेहरे पर मुस्कान और दिल में पाजिटिविटी के साथ ऐसा करते हैं। मैं भी ऐसा कर सकती हूं..।’

हिना खान ने मसाबा से मांगी माफी

एक्टर्स ने आगे माफी भी मांगी है और लिखा है, ‘शो, थोड़ी ताकत, भगवान पर भरोसा, कुछ गोलियां और मेरी टीम के सपोर्ट से हम इसे पूरा करने में कामयाब रहे और मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैंने हार नहीं मानी। इस खूबसूरत साड़ी के लुक को खराब करने के लिए मैं मसाबा गुप्ता से माफी मांगती हूं.. लेकिन हमने कुछ किलर फोटोज खींची हैं। दुआ।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 07, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें