Hina Khan: हिना खान कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं और अपनी सेहत को लेकर बेहद चिंतित हैं। जबसे उन्हें अपने कैंसर की जानकारी मिली है एक्ट्रेस हर दिन तड़प रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर ने हिना का वो हाल कर दिया है कि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ नहीं पा रही हैं। दिन-रात उन्हें अपनी बीमारी की चिंता सताए जा रही है। हिना ने इस साल काफी कुछ झेला है और अब इसका दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है। हिना अब इमोशनल नजर आ रही हैं।
हिना खान ने बयां किया हाल-ए-दिल
आपको बता दें, हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अबू धाबी से तस्वीरें शेयर करते हुए सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया था। विदेश में छुट्टियां बिताते हुए भी हिना के दिल और दिमाग में बस एक ही ख्याल था और वो था कैंसर। रेत पर एक्ट्रेस ने गुड हेल्थ लिखकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी कि अब वो थक गई हैं और सिर्फ अच्छी सेहत की कामना करती हैं। उनकी इस बेबसी को देखकर फैंस भी मायूस हो गए थे। इसी बीच अब हिना के कुछ और पोस्ट सामने आए हैं, जो उनका हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं।
हिना के लिए साल 2024 क्यों था सबसे बुरा?
अब हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 पोस्ट शेयर किए हैं। हिना खान ने रिवील किया है कि ये साल उनके लिए कैसा रहा है? एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है- ‘ये मेरा बेस्ट साल नहीं था, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है।’ आपको बता दें, हिना के लिए साल बुरा इसलिए था क्योंकि इसी साल उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर होने की जानकारी मिली थी। एक्ट्रेस को इस दौरान काफी शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा। उन्हें अपने बाल खोने पड़े और वो दर्द महसूस करना पड़ा, जो हर लड़की के लिए एक बुरा और डरावना सपना होता है। हिना ने मां को टूटते हुए देखा और कराह देने वाले दर्द को बर्दाश्त करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Chum Darang की तरह ही ‘फुर्तीली’ थीं ये 5 कंटेस्टेंट्स, जिनके खेल के आगे मेल भी फेल
हिना खान को आई पिता की याद
आपको बता दें, हिना खान ने इसके बाद एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कुछ पॉजिटिविटी दिखाने की कोशिश कर रही हैं और अपने लिए हिम्मत बांध रही हैं। हिना ने लिखा है, ‘स्वर्ग से कोई तुम्हारी जीत के लिए दुआ कर रहा है। तो, जीतो! उनके लिए ये करो।’ आपको बता दें, हिना खान अपने पिता के बेहद करीब थीं और उनके पिता का निधन हो चुका है। अब ये पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हिना अपने पिता को याद करके खुद को स्ट्रॉन्ग बना रही हैं और उनके लिए कैंसर को मात देने की कोशिश कर रही हैं।