TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

ये चार फिल्में हैं सबसे ‘शापित’, जिसे देखने के बाद सिनेमाघरों में हुईं मौतें; महिलाओं के हुए मिसकैरेज

Haunted Horror Movies: सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जो कि इतनी डरावनी हैं कि उनको सिनेमाघरों में देखने के बाद कुछ लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं कुछ महिलाओं के मिसकैरेज भी हो गए थे।

image credit: news 24
Haunted Horror Movies: मनोरंजन की दुनिया में कई रंग देखने को मिलते हैं, जिनसे हम हंसते हैं, रोते हैं, रोमांस के गुर सीखते हैं, लेकिन कभी-कभी ये फिल्में हमें डराती भी हैं। कहते भी हैं कि डर सबको लगता है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इन फिल्मों के मजे भी लाइट बंद करके आराम से पॉपकॉर्न खाते हुए लेते हैं। हालांकि बहुत से लोगों को हॉरर फिल्में देखने के बाद बहुत डर लगता है। सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जो कि इतनी डरावनी हैं कि उनको सिनेमाघरों में देखने के बाद कुछ लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं कुछ महिलाओं के मिसकैरेज भी हो गए थे। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं। भूत उर्मिला मातोंडकर और अजय देवगन की फिल्म भूत की गिनती पहले नंबर पर है। कहा जाता है कि यह फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसको देखने के बाद थिएटर में एक आदमी मरा हुआ मिला था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। रंगीतरंगा इस लिस्ट में साउथ की फिल्म रंगीतरंगा का नाम दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म को देखने के बाद बेंगलुरू के एक सिनेमाघर में हार्टअटैक से एक शख्स की मौत हो गई थी। इस फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: असली फाइटर जेट में शूट हुए Hrithik की Fighter के सीन, एयरबेस और हथियार भी हैं रियल राजू गरी गाधी कहा जाता है कि साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। द एक्सोरसिस्ट 'द एक्सोरसिस्ट' एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म है, जिसे देखने के बाद दिमाग सुन्न पड़ जाता है और जुबान अटक जाती है। आज तक जिसने भी यह डरावनी फिल्म देखी है, उसके मुंह से चीख जरूर निकली होगी। आम तो आम एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी यह हॉलीवुड की अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म है। कहा जाता है कि सीन इतने भयानक थे कि कई दर्शक डर से चीखने लगे और कई थिएटर छोड़कर भाग गए। डरावने सीन देखकर कई लोगों को हार्ट अटैक आया तो वहीं फिल्म देखने पहुंचीं प्रेग्नेंट महिलाओं का सिनेमाघर में ही मिसकैरेज भी हो गया। लगातार सिनेमाघरों में हो रहे इस तरह के मामलों के बाद UK में सेंट जॉन के एम्बुलेंस स्टाफ को सभी सिनेमाघरों के बाहर खड़ा किया जाने लगा था। टोरंटो यूनिवर्सिटी थिएटर में इतने हादसे हुए कि एक रात में चार एम्बुलेंस बुलानी पड़ती थीं। https://www.youtube.com/watch?v=sZdhLZ3qMk4


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.