TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Hansika Pre-Wedding: हंसिका ने लूटा प्री-वेडिंग लुक में फैंस का दिल, आउटफिट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Hansika Pre-Wedding: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल खतूरिया (Sohail Kathuria) ने 4 दिसंबर, 2022 को जयपूर में बड़े धूम-धाम से शादी की, जिनकी फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर सभी का ध्यान खींच लिया है, लेकिन चर्चा एक्ट्रेस की […]

Hansika Pre-Wedding: हंसिका ने प्री-वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल, आउटफिट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Hansika Pre-Wedding: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल खतूरिया (Sohail Kathuria) ने 4 दिसंबर, 2022 को जयपूर में बड़े धूम-धाम से शादी की, जिनकी फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर सभी का ध्यान खींच लिया है, लेकिन चर्चा एक्ट्रेस की फोटो की नहीं बल्कि उनके आउटफिट की हो रही है। और पढ़िए - Hrithik Roshan: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन का जलवा, जैकी चैन संग जमाई महफिल

देखें पोस्ट

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया है, जिसपर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। फोटो में, हंसिका को मिरर वर्क शरारा सेट और सिल्वर टिश्यू ऑर्गेनजा से बने दुपट्टे को पहने देखा जा सकता है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने ड्रीमी लुक को हैवी नेकपीस, एक मांग टीका और झूमर स्टाइल मांगटीका के साथ हेवी ईयररिंग्स से खुद को एक्सेसराइज किया। इसी के साथ उनका मेकअप भी ऑन प्वाइंट है। हंसिका ने अपने ग्लैमरस लुक को हाईलाइटर और ढेर सारे मेकअप के साथ अपने प्री-वेडिंग लुक को पूरा किया। हंसिका मोटवानी ने सूफी रात के फोटोशूट के लिए अभिनव मिश्रा द्वारा सेट किया गया सुनहरा शरारा पहना। और पढ़िए - फिल्म प्रोड्यूसर अशोक प्रसाद अभिषेक ने के के गोस्वामी को गिफ्ट किया आईफोन

इतनी कीमत है आउटफिट की

वहीं सोहेल के आउटफिट पर एक नजर डालें तो वो मिरर वर्क शॉल के साथ आइवरी शेरवानी में खूब जच रहे हैं। ये दोनों अपने इस आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं। फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा जिस चीज पर जा रहा है वो है एक्ट्रेस का शरारा, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए हैं। बता दें कि हंसिका और सोहेल खतुरिया ने अपनी शादी के हर रस्मों को निभाया है और उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के उपस्थिती में शादी की है। सोशल मीडिया पर इनके परिवार के साथ की एक तस्वीर भी है, जिसमें सारे बहुत प्यारे लग रहे हैं। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---