मशहूर सिंगर और बीजेपी लीडर हंस राज हंस की पत्नी के निधन की शॉकिंग खबर सामने आई है। मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 60 साल की उम्र में रेशम कौर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और टैगोर अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा था। कुछ समय पहले ही हंस राज हंस की पत्नी को हार्ट की समस्या के कारण स्टेंट डलवाया गया था।
हंस राज हंस की पत्नी का अस्पताल में निधन
इलाज के बावजूद उनकी जान बचाई नहीं जा सकी और आज दोपहर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। अब हंस राज हंस के घर में मातम पसर गया है और हर तरफ शोक की लहर छा गई है। रेशम कौर के निधन की पुष्टि भी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेशम कौर के भाई परमजित सिंह ने खुलासा किया है कि रेशम का निधन आज करीब 2 बजे अस्पताल में हुआ है। निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?
अब हंस राज हंस की पत्नी का अंतिम संस्कार कब होगा? उसे लेकर भी जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि कल यानी 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे सफीपुर गांव के श्मशानघाट में रेशम कौर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज चल रहा था। पत्नी की इस हालत के कारण हंस राज हंस और उनके बेटे भी जालंधर में ही थे।
Deeply saddened to hear about the passing of Shri Hans Raj Hans Ji’s wife.
My heartfelt condolences to him and his family in this difficult time.
May Waheguru grant her soul eternal peace and give the family strength and courage to bear this loss.---विज्ञापन---— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शादी पर लगी मुहर, बेस्ट फ्रेंड ने रिवील किया कपल कब बनेंगे दूल्हा-दुल्हन?
हंस राज हंस की जिंदगी में पसरा मातम
अब हंस राज हंस की पत्नी के निधन पर फैंस, सेलेब्स और नेता शोक जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त करना शुरू कर दिया है। ये वक्त हंस राज हंस और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है। ऐसे में अब उनके चाहने वाले उन्हें इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। आज हंस राज हंस ने अपनी पार्टनर को हमेशा के लिए खो दिया है।