---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda Dance Video: गोविंदा अपने डांस से मंच पर लगा रहे थे आग, सामने बैठीं पत्नी सुनीता भी लगीं झूमने

मुंबई: हाल ही में दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवार्ड का आयोजन किया गया, जहां कई बॉलीवुड सितारे एक साथ नजर आए। इस शाम से कई वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शहनाज गिल से लेकर रणवीर सिंह तक पुरस्कार लेते समय ये सेलेब्स इमोशनल होते नजर […]

Author Published By : Ritu Shaw Updated: Nov 20, 2022 13:17
Govinda Dance Video: गोविंदा अपने डांस से मंच पर लगा रहे थे आग, सामने बैठीं पत्नी सुनीता भी लगीं झूमने
Govinda Dance Video: गोविंदा अपने डांस से मंच पर लगा रहे थे आग, सामने बैठीं पत्नी सुनीता भी लगीं झूमने

मुंबई: हाल ही में दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवार्ड का आयोजन किया गया, जहां कई बॉलीवुड सितारे एक साथ नजर आए। इस शाम से कई वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शहनाज गिल से लेकर रणवीर सिंह तक पुरस्कार लेते समय ये सेलेब्स इमोशनल होते नजर आए।

इस बीच बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda Dance Video) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर पावरफुल परफॉर्मेंस दे रहे हैं और उन्हें डांस करता देख सामने बैठे दूसरे एक्टर्स भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए हैं।

---विज्ञापन---

गोविंदा ने अपने डांस से मंच पर लगाया आग-

पैपराजी वीरल भयानी द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ठुमका स्टार गोविंदा अपने एख लोकप्रिय गीत पर थिरक रहे हैं। तभी कैमरा पैन होता है और देखा जा सकता है कि उनके सामने बैठे रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना (ranveer singh, ayushmann khurrana pay respect to govinda) भी उन्हें सम्मान देने के लिए नीचे खड़े होकर डांस करने लग जाते हैं।

बॉलीवुड सितारों ने गोविंदा को किया चीयर

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक और वायरल क्लिप में, गोविंदा की पत्नी सुनीता, मनीष पॉल, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना साथ मंच के नीचे से गोविंदा के साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं।

ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं। वहीं नेटिजेंस भी इन क्लिप्स पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ओएमजी गोविंदा माई हीरो”, जबकि दूसरे ने लिखा, “बहुत सम्मान यार वह इसके लायक हैं।” एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “वे सभी खड़े हैं और उन्हें देख रहे हैं”, जबकि चौथे ने लिखा, “हीरो नंबर 1″।

First published on: Nov 20, 2022 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.