---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वकील को दे दो थोड़ा पैसा…’, Ranveer Allahbadia मामले पर Gaurav Kapoor का वीडियो वायरल

Gaurav Kapoor, Ranveer Allahbadia: मशहूर शो 'इंडियाज गोट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर अभी भी इसकी चर्चा हो रही है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 17, 2025 15:36
Gaurav Kapoor, Ranveer Allahbadia
Gaurav Kapoor, Ranveer Allahbadia

Gaurav Kapoor, Ranveer Allahbadia: मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद से ही ये मामला चर्चा में बना हुआ है। इस विवाद को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। लोग रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब कॉमेडियन गौरव कपूर ने भी रणवीर अल्लाहबादिया पर तंज कसा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो

दरअसल, गौरव कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। गौरव का ये वीडियो उनके किसी शो का है। गौरव अपने वीडियो में कह रहे हैं कि आजकल पता नहीं क्या चल रहा है, कॉमेडियंस को ऑर्गेनाइजर कहते हैं कि सर ये आपकी जिंदगी का आखिरी शो भी हो सकता है और हम लोग कहते हैं कि परफॉर्म भी ऐसे ही करूंगा।

---विज्ञापन---

12 बजे विवाद हुआ और 2 बजे…

इस वीडियो में गौरव आगे कहते हैं कि रणवीर जो भाई हैं, 12 बजे विवाद हुआ और 2 बजे माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि 2 घंटे में… इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता। सॉरी, गलती हो गई, गलती हो गई। अरे रुक जाओ थोड़ा, वकील को दे दो थोड़ा पैसा। इतनी जल्दी कौन सॉरी बोलता है। अगर ये पक्का 1947 में पैदा होते, तो अंग्रेजों के साथ मिल जाते।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Kapoor (@gauravkpoor)

थोड़ा रुकना चाहिए, इंतजार करना चाहिए

गौरव ने आगे कहा कि थोड़ा रुकना चाहिए, इंतजार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में इतने बड़े-बड़े कांड हो जाते हैं कोई सॉरी नहीं बोलता, लेकिन मुंबई वालों की ये परेशानी है और ये लोग गलती मान लेते हैं। दिल्ली वाला अगर कोई होता तो कह देता कि मैंने ये करा ही नहीं है। अब गौरव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि भाई ने पूरे विवाद को ही क्रैक कर दिया। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपदा को अवसर में बदल दिया भाई ने। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहती गंगा में हाथ धोना। चौथे यूजर ने कहा कि कोई आपकी वीडियो सोते हुए नहीं देख सकता। एक अन्य ने कहा कि मानना पड़ेगा भाई को। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर भद्दा कमेंट किया और उसके बाद से ही ये विवाद गरमाया हुआ है। रणवीर को बेहद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा समय रैना, अपूर्वा मखीजा और बाकी लोग भी विवाद में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Daaku Maharaaj On Netflix: OTT इवेंट से Urvashi Rautela गायब? इंटरनेट पर चर्चा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 17, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें