---विज्ञापन---

Game Changer Advance Booking: रिलीज से पहले ‘गेम चेंजर’ की आंधी, अभी तक कितनी हुई कमाई

Game Changer Advance Booking: सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' की एडवांस बुकिंग 7 जनवरी से शुरू हो गई है। पहले दिन फिल्म की कैसी शुरुआत रही है, आइए जानते हैं...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 7, 2025 14:10
Share :
game changer advance booking report ram charan kiara advani daaku maharaaj
Game Changer Advance Booking. File Photo

Game Changer Advance Booking: आजकल साउथ फिल्मों का क्रेज दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। पिछले साल 2024 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई। इस फिल्म की आंधी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब फैंस की नजर सुपरस्टार राम चरण की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिए राम चरण 5 साल बाद फिल्मी पर्दे पर सोलो वापसी करेंगे। फिलहाल ‘गेम चेंजर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। आइए देखते हैं कि विदेशों के बाद इंडिया में राम चरण की फिल्म ने कैसे शुरुआत की है…

इंडिया में शुरू हुई एडवांस बुकिंग

सुपरस्टार राम चरण अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रमोशन में इन दिनों जुटे हुए हैं। विदेशों में पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। आज 7 जनवरी यानी मंगलवार से इंडिया में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ ने आधे दिन में 4383 टिकटों की बिक्री कर डाली है।

---विज्ञापन---

राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज से पहले कर्नाटक में 15.12 लाख और आंध्र प्रदेश में 95.4 हजार ब्लॉक सीटों के साथ 15 हजार और बेंगलुरु में 15.12 लाख रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म की टोटल कमाई 75.93 लाख हो गई है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिनमें बढ़ोतरी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के बाद Game Changer के इवेंट में आने के बाद 2 लोगों की मौत, कैसे गई फैंस की जान?

गेम चेंजर का टोटल बजट

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज से पहले जिस हिसाब से कमाई कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर करोड़ों रुपये से शुरुआत कर सकती है। ‘गेम चेंजर’ के बजट की बात करें तो इस फिल्म को कथित तौर पर करीब 450 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।

नॉर्थ अमेरिका में कैसा रिस्पांस?

‘गेम चेंजर’ के नार्थ अमेरिका कलेक्शन पर नजर डालें तो वेंकी बॉक्स ऑफिस के अनुसार, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा अमेरिका में 575,000 डॉलर और बाकी कमाई कनाडा से हुई है। एडवांस बुकिंग में ‘गेम चेंजर’ की अच्छी शुरुआत देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फिल्म प्रीमियर डे पर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई आसानी से कर लेगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 07, 2025 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें