---विज्ञापन---

Fighter से Pushpa 2 तक… ये छह बड़ी फिल्में साल 2024 में सिनेमाघरों में मचाएंगी तबाही

Movie Release Next Year 2024: इस साल 2023 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिन्होंने काफी जबरदस्त कमाई की। वहीं, इस साल की फिल्मों को टक्कर देने के लिए अगले साल 2024 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 12, 2023 15:03
Share :
Movie Release Next Year 2024
Movie Release Next Year 2024 (Image Credit - Social Media)

Movie Release Next Year 2024: यह साल बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा। इस साल शुरुआत बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ से हुई थी, जिसके बाद सिनेमाघरों पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें ‘जवान’, ‘OMG 2’, ‘गदर 2’, ‘फुकरे 3’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। वहीं, सिनेमा प्रमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि आने वाला साल 2024 में उनके लिए जबरदस्त और मजेदार फिल्मों से भरा हुआ होने वाला है। अगले साल भी सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जो इस साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को टक्कर देंगी।

The Crew (Image Credit - Social Media)

The Crew (Image Credit – Social Media)

‘द क्रू’ (The Crew)

सबसे पहले करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu )और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) का नाम आता है। इस फिल्म में तीनों टॉप एक्ट्रेस की शानदार तिकड़ी दर्शकों के मनोरंजन को दोगुना करेगी। ऐसा पहली बार होगा जब तीन टॉप एक्ट्रेस पहली बार एकसाथ बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी। 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अगले साल मार्च, 2024 में रिलीज होने जा रही है।

---विज्ञापन---

‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion)

कार्तिक आर्यन (Karthik Aaryan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) भी पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं, जो अगले साल जुलाई, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2)

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के पार्ट दो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस समय फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल की शूटिंग जारी है। 500 करोड़ रुपये के बजट में बन रही यह फिल्म भी अगले साल 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने जी रही है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी देखने को मिलेगी। (Movie Release Next Year 2024)

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again)

अजय देवगन (Ajay Devgn) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म से सभी के लुक जारी हो चुके हैं, जिनको बेहद पसंद भी किया गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी नजर आएंगे। 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 5 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Ranbir के बाद अब कैटरीना के पति संग रोमांस करती दिखेंगी नेशनल क्रश Tripti Dimri, जल्द नजर आएगी केमिस्ट्री

 

‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बड़े पर्दे पर पहली बार दोनों की जोड़ी एक्शन करती नजर आएगी। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की यह एक्शन फिल्म भी अगले साल अप्रैल, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘फाइटर’ (Fighter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘फाइटर’ (Fighter) भी है, जो इंडियन एयरफोर्स की वीरगाथा को दर्शकों के सामने अगले साल 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में पेश की जाएगी। हाल में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें जबरदस्त एयर कॉम्बैट एक्शन देखा जा सकता है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 12, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें