---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर इज्जत गंवा बैठी महिला, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन के लिए मारपीट

Woman Got Pregnant After Meeting Online Friend: इंस्टाग्राम, फेसबुक के जमाने में एक महिला को अनजान व्यक्ति से बात करना काफी महंगा पड़ गया। झांसे में लेकर उससे संबंध भी बनाए और प्रेग्नेंट करकेशादी करने से इंकार कर दिया।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 9, 2024 16:38
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Divorced Woman Molested By Online Friend: ऑनलाइन अगर आपके पास भी किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है या अनजान व्यक्ति कोई मैसेज करता है तो पहले उसका बैकग्राउंड जरूर चेक कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि सिर्फ चैट करने से आपको लेने-के-देने पड़ जाएं।इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट जैसे कई ऐप हैं जहां पर अनजान लोगों से बात की जा सकती है। इस बीच एक महिला को इंस्टाग्राम पर किसी से बात करना भारी पड़ गया। अनजान व्यक्ति ने पहले तो उसे बुलाया और बाद में झांसे से उसकी आबरू लूट ली।

आरोपी की तलाश में पुलिस

आपको बता दें कि यह मामला इंदौर से सामने आया है जहां एमआईजी पुलिस एक तलाकशुदा महिला से रेप के मामले में एक आरोपी की तलाश कर रही है। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हुई और देखते-ही-देखते यह दोस्ती में बदल गई। आरोपी युवक लड़की को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। जब डेढ़ महीने में बाद पीड़िता को गर्भवती होने का पता चला तो उसने आरोपी को शादी करने कि लिए कहा लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी।

---विज्ञापन---

5 साल पहले हुआ था पीड़िता का तलाक

एमआईजी पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अभिषेक रैकवार है और वह खजराना का रहने वाला है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि साल 2014 में उसकी शादी राजस्थान में हुई थी लेकिन पति से विवाद होने कि बाद 2019 में वह इंदौर आ गई थी। लगभग 5 साल पहले उसका तलाक हो चुका है जिसके बाद वह अपने आप को दुख से बाहर निकालने कि लिए इंस्टाग्राम यूज करने लगी। इधर उसकी दोस्ती अभिषेक से हुई। दोनों में बातें होनी शुरू हो गई और इस बीच युवक ने उसे मिलने कि लिए बुलाया।

शादी के लिए बोला तो की मारपीट

आरोपी (अभिषेक) ने युवती को इमोशनल ब्लैकमेल करके शादी का झांसा दिया और उससे संबंध बनाने शुरू कर दिए। वह उसके साथ अपनी पत्नी जैसा व्यवहार करने लगा। इसके बाद जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने मारपीट कर शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि अबॉर्शन करवाने को भी कहा। एमआईजी पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म समेत अलग-अलग धाराओं में मामला कर दिया गया है और आरोपी की तलाश में लग गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुल्हन के दानों को देख रो पड़ी मेकअप आर्टिस्ट, सुनाई दुखभरी कहानी

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 09, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें