---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में Farah Khan के निशाने पर कौन? Sidharth Shukla से तुलना कर देंगी अवार्ड

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में किसी सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है फराह खान उस नाम का खुलासा करेंगी। साथ ही सम्मानित करने के लिए उस शख्स को मेडल भी देंगी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 6, 2024 19:12
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ के वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है अब उसे लेकर पहले ही खुलासा हो गया है। इस हफ्ते उम्मीद थी कि सलमान खान (Salman Khan) जब आएंगे तो कई कंटेस्टेंट्स का बैंड बजाएंगे। हालांकि, भाईजान इस हफ्ते शो से गायब रहने वाले हैं, क्योंकि इस वक्त वो दुबई में हैं और एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उनकी गौर-मौजूदगी में शो को फराह खान (Farah Khan) संभालने वाली हैं। इस हफ्ते मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने आ रही हैं।

‘बिग बॉस 18’ का सबसे ज्यादा टारगेट कंटेस्टेंट कौन?

वो एक कंटेस्टेंट को इस दौरान सबसे ज्यादा टारगेट कंटेस्टेंट का टैग भी देने वाली हैं। साथ ही वो उस सदस्य की तुलना ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से भी करेंगी। तो चलिए जानते हैं इस सीजन सबसे ज्यादा टारगेट होने वाला कंटेस्टेंट कौन है? ये कोई और नहीं बल्कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) हैं। पहले जहां लोग ये शिकायत करते थे कि करण कोने में बैठे रहते हैं, वहीं, अब पूरा शो उन्ही के इर्द-गिर्द चल रहा है। हर झगड़े, हर टास्क में करण का जिक्र होता है और आधे से ज्यादा घर करण का दुश्मन बना बैठा है।

---विज्ञापन---

सिद्धार्थ शुक्ला से हुई किसकी तुलना?

ऐसे में फराह खान अब करण वीर मेहरा को बिग बॉस के घर में ‘सबसे ज्यादा निशाना बनाए जाने वाले कंटेस्टेंट’ का टैग देंगी। साथ ही वो करण वीर मेहरा कि हालत देखकर उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से भी करेंगी। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला को भी उनके सीजन में काफी टारगेट किया गया था। ये बात अलग है कि इसके बावजूद वो शो जीत गए थे। इस वीकेंड का वार में एक और चीज होने वाली है। फराह बिग बॉस को ‘द करण वीर मेहरा शो’ (The Karan Veer Mehra Show) का टाइटल देंगी। वैसे भी शो में उनके अलावा और क्या ही चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Rekha का मिस्ट्री मैन कौन? Archana Puran Singh के सवाल पर क्या बोली थीं एक्ट्रेस?

करण को मिला खास मेडल

अब करण को जब इतनी इम्पोर्टेंस मिल ही रही है, तो ऐसे में फराह खान उन्हें एक खास गिफ्ट भी देने वाली हैं। करण को एक मेडल मिलेगा जो बेहद खास होगा। अब उस मेडल पर क्या लिखा होगा वो जानने के लिए तो आपको एपिसोड ही देखना होगा। अब ये सारी जानकारी सामने आने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है जैसे इस हफ्ते फराह फैंस को काफी एंटरटेन करने वाली हैं और दर्शकों को सलमान खान की कमी नहीं खलने देंगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 06, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें