TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Angus Cloud: अचानक नहीं हुई थी ‘यूरोफिया’ एक्टर की मौत, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप

Angus Cloud Death Reason: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता एंगस क्लाउड के बेहद कम उम्र में चले जाने से अब तक हर कोई सदमे है। अभिनेता का निधन बीते 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में हुआ था। एमी पुरस्कार विजेता इस अभिनेता की मृत्यु के वक्त निधन के कारण का खुलासा नहीं हो पाया था। […]

image credit: google
Angus Cloud Death Reason: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता एंगस क्लाउड के बेहद कम उम्र में चले जाने से अब तक हर कोई सदमे है। अभिनेता का निधन बीते 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में हुआ था। एमी पुरस्कार विजेता इस अभिनेता की मृत्यु के वक्त निधन के कारण का खुलासा नहीं हो पाया था। हालांकि अब कोरोनर विभाग ने अभिनेता के निधन के कारण स्पष्ट किया है। यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस संग किसिंग सीन देकर रातों रात मशहूर हो गईं थीं ‘Shah Rukh Khan की मां’, ऐसे तय किया टीवी से फिल्मों तक का सफर कैसे हुई मौत कोरोनर कार्यालय ने कहा है कि मृत्यु कोकीन, फेंटेनाइल और अन्य मादक पदार्थों के आकस्मिक ओवरडोज के कारण हुई है। अल्मेडा काउंटी कोरोनर ब्यूरो ने कहा कि क्लाउड की मौत का कारण 'मेथम्फेटामाइन, कोकीन, फेंटेनाइल और बेंजोडायजेपाइन के कॉम्बिनेशन के कारण तेज नशा हुआ था। कार्यालय ने पुष्टि की कि यह ओवरडोज एक दुर्घटना थी। बता दें कि अभिनेता को 31 जुलाई को ओकलैंड में उनके माता-पिता के घर पर मृत घोषित कर दिया गया था। बेहद पसंद आई थी यूरोफिया बता दें कि यूफोरिया सीरीज में एंगस क्लाउड ने लेकोनिक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के जरिए वह काफी मशहूर हो गए थे और अपने फैंस के पसंदीदा बन गए थे। इस सीरीज में लोगों को उनको किरदार काफी स्वाभाविक लगा था। ऐसे मिला था पहला ब्रेक बता दें कि यूरोफिया के जरिए एंगस क्लाउड को पहला ब्रेक मिला था। खबरों के अनुसार जब एंगस अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे, तभी यूरोफिया के कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने सीरीज के लिए अभिनेता को कास्ट कर लिया।


Topics:

---विज्ञापन---