बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को आज उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 28 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. उनकी फिल्म को 1997 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही थी. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
Entertainment News LIVE Update in Hindi: करीना कपूर ने भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई दी है. करीना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘शाबाश टीम इंडिया, हमारी लड़कयां फाइनल में आ गई.’ सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के लिए एक्स पर एक स्पेशल नोट लिखा था. वहीं अब जया बच्चन ने अगस्त्य की तारीफों के पुल बांधे हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि अगस्त्य बहुत समझदार है और वो नई चीजों को बहुत तेजी से सीखता है.
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते प्रणित मोरे को कैप्टेंसी मिल गई है. शहबाज को हराने के बाद प्रणित के हाथों में घर की सत्ता आ गई है. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जंग देखने को मिली. मालती ने गलती से तान्या को धक्का मार दिया. इससे तान्या भड़क गईं और दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. इसके साथ ही आज ‘राइज एंड फॉल’ के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत ‘कार्तिका’ सीरियल से की थी. इसके बाद ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ और ‘नागिन’ जैसी कई टीवी सीरियल में अर्जुन अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma या Ek Deewane Ki Deewaniyat… 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी? जानें कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म ने 108.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने दुनिया भर में 143.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 10वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 55 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में फिल्म ने 71.8 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.
अनन्या पांडे ने बीते दिन ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी बेस्टी सुहाना खान और ऑरी समेत कई सेलेब्स के साथ जन्मदिन मनाया. देखिए उनकी तस्वीरें...
https://www.instagram.com/p/DQb4ty7DJLr/
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु मान' बनाने वाले फिल्मफेकर प्रशांत वर्मा इन दिनों 'महाकाली' को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस का धांसू लुक देखने के लिए मिला था. ऐसे में चलिए बताते हैं 'महाकाली' बनीं एक्ट्रेस के बारे में.
अर्जुन बिजलानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर प्रियंका चाहर चौधरी ग्लैमरस अवतार में पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DQccKnKiPiB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=88aee8c6-733a-4a5c-baa0-e31c837c6a3b
अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसके जरिए उनके साथ एक्ट्रेस सिमर भाटिया एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका अक्षय कुमार के साथ खास कनेक्शन है? चलिए बताते हैं उनके बारे में.
वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट टल गई है. पहले ये फिल्म 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही थी अब ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/DQddO2cjHF9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=52f9c659-38ef-4692-b74f-51dcf8430f86
करीना कपूर ने भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई दी है. करीना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'शाबाश टीम इंडिया, हमारी लड़कियां फाइनल में आ गई.' सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है.
 
             अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिंकदर खेर 'खेलें हम जी जान से' , 'प्लेयर्स' , 'औरंगजेब' , 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' और 'द जोया फैक्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DPV7OiejFZM/?img_index=1
अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के लिए एक्स पर एक स्पेशल नोट लिखा था. वहीं अब जया बच्चन ने अगस्त्य की तारीफों के पुल बांधे हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि अगस्त्य बहुत समझदार है और वो नई चीजों को बहुत तेजी से सीखता है और वो झुंड में नहीं चलता है.
https://www.instagram.com/p/DPyTlaijKvG/
'सैयारा' से फेमस हुईं अनीत पड्डा अब मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं. 'थामा' के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'शक्ति शालिनी' का टीजर दिखाया गया, जिसे देखकर अनीत पड्डा मुस्कुराने लगीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DQbb3dSEonn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8059f998-552e-4ed7-9c3d-31331fd13ea5
अनन्या पांडे ने अपने बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ सुहाना खान और अनन्या के भाई अहान पांडे भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DQbxdmmibeV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0aba0ddc-b8d4-427c-b230-c9b495b17801
आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 10वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ की कमाई की. पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते प्रणित मोरे को कैप्टेंसी मिल गई है. शहबाज को हराने के बाद प्रणित के हाथों में घर की सत्ता आ गई है. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जंग देखने को मिली. मालती ने गलती से तान्या को धक्का मार दिया. इससे तान्या भड़क गईं और दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई.
'राइज एंड फॉल' के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 'कार्तिका' सीरियल से की थी. इसके बाद 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'मेरी आशिकी तुम से ही' और 'नागिन' जैसी कई टीवी सीरियल में अर्जुन अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DP6HTJmErZo/?img_index=1


 
 










