---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: करीना कपूर Women World Cup में भारत की जीत से हुईं खुश, इंस्टाग्राम पर शेयर किए फोटोज

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 31, 2025 11:31
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: करीना कपूर ने भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई दी है. करीना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘शाबाश टीम इंडिया, हमारी लड़कयां फाइनल में आ गई.’ सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के लिए एक्स पर एक स्पेशल नोट लिखा था. वहीं अब जया बच्चन ने अगस्त्य की तारीफों के पुल बांधे हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि अगस्त्य बहुत समझदार है और वो नई चीजों को बहुत तेजी से सीखता है.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते प्रणित मोरे को कैप्टेंसी मिल गई है. शहबाज को हराने के बाद प्रणित के हाथों में घर की सत्ता आ गई है. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जंग देखने को मिली. मालती ने गलती से तान्या को धक्का मार दिया. इससे तान्या भड़क गईं और दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. इसके साथ ही आज ‘राइज एंड फॉल’ के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत ‘कार्तिका’ सीरियल से की थी. इसके बाद ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ और ‘नागिन’ जैसी कई टीवी सीरियल में अर्जुन अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Thamma या Ek Deewane Ki Deewaniyat… 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी? जानें कलेक्शन

वहीं दूसरी ओर ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म ने 108.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने दुनिया भर में 143.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 10वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 55 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में फिल्म ने 71.8 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
13:00 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 1997 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी नाना पाटेकर की ये फिल्म

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को आज उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 28 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. उनकी फिल्म को 1997 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही थी. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

12:36 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अनन्या पांडे ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे

अनन्या पांडे ने बीते दिन ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी बेस्टी सुहाना खान और ऑरी समेत कई सेलेब्स के साथ जन्मदिन मनाया. देखिए उनकी तस्वीरें...

https://www.instagram.com/p/DQb4ty7DJLr/

12:01 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कौन हैं भूमि शेट्टी? 'हनु मान' फेम प्रशांत वर्मा की फिल्म में बनी हैं 'महाकाली'

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु मान' बनाने वाले फिल्मफेकर प्रशांत वर्मा इन दिनों 'महाकाली' को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस का धांसू लुक देखने के लिए मिला था. ऐसे में चलिए बताते हैं 'महाकाली' बनीं एक्ट्रेस के बारे में.

11:46 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन बिजलानी के बर्थडे में ग्लैमरस अवतार में पहुंची प्रियंका

अर्जुन बिजलानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर प्रियंका चाहर चौधरी ग्लैमरस अवतार में पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQccKnKiPiB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=88aee8c6-733a-4a5c-baa0-e31c837c6a3b

11:17 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कौन हैं ‘इक्कीस’ में नजर आने वाली सिमर भाटिया?

अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसके जरिए उनके साथ एक्ट्रेस सिमर भाटिया एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका अक्षय कुमार के साथ खास कनेक्शन है? चलिए बताते हैं उनके बारे में.

11:05 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: वरुण धवन की 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट टली

वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट टल गई है. पहले ये फिल्म 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही थी अब ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DQddO2cjHF9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=52f9c659-38ef-4692-b74f-51dcf8430f86

10:25 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: करीना कपूर ने इंडियन टीम को किया सपोर्ट

करीना कपूर ने भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई दी है. करीना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'शाबाश टीम इंडिया, हमारी लड़कियां फाइनल में आ गई.' सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है.

10:02 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 44वां जन्मदिन मना रहे सिकंदर खेर

अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिंकदर खेर 'खेलें हम जी जान से' , 'प्लेयर्स' , 'औरंगजेब' , 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' और 'द जोया फैक्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/DPV7OiejFZM/?img_index=1

09:01 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: जया बच्चन ने Ikkis का ट्रेलर देख अगस्त्य की तारीफों के बांधे पुल

अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के लिए एक्स पर एक स्पेशल नोट लिखा था. वहीं अब जया बच्चन ने अगस्त्य की तारीफों के पुल बांधे हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि अगस्त्य बहुत समझदार है और वो नई चीजों को बहुत तेजी से सीखता है और वो झुंड में नहीं चलता है.

https://www.instagram.com/p/DPyTlaijKvG/

08:31 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'शक्ति शालिनी' का टीजर देख मुस्कुराईं अनीत पड्डा, वीडियो वायरल

'सैयारा' से फेमस हुईं अनीत पड्डा अब मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं. 'थामा' के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'शक्ति शालिनी' का टीजर दिखाया गया, जिसे देखकर अनीत पड्डा मुस्कुराने लगीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQbb3dSEonn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8059f998-552e-4ed7-9c3d-31331fd13ea5

08:08 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अनन्या पांडे ने खास अंदाज में दोस्तों संग मनाया बर्थडे

अनन्या पांडे ने अपने बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ सुहाना खान और अनन्या के भाई अहान पांडे भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQbxdmmibeV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0aba0ddc-b8d4-427c-b230-c9b495b17801

07:55 (IST) 31 Oct 2025
Box Office Collection LIVE: 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' ने कितनी की कमाई?

आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 10वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ की कमाई की. पढ़िए पूरी खबर

07:24 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में मालती और तान्या के बीच छिड़ी जंग

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते प्रणित मोरे को कैप्टेंसी मिल गई है. शहबाज को हराने के बाद प्रणित के हाथों में घर की सत्ता आ गई है. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जंग देखने को मिली. मालती ने गलती से तान्या को धक्का मार दिया. इससे तान्या भड़क गईं और दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई.

07:05 (IST) 31 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन बिजलानी का बर्थडे आज

'राइज एंड फॉल' के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 'कार्तिका' सीरियल से की थी. इसके बाद 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'मेरी आशिकी तुम से ही' और 'नागिन' जैसी कई टीवी सीरियल में अर्जुन अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/DP6HTJmErZo/?img_index=1

First published on: Oct 31, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.